वेस्टइंडीज बनाम भारत: वनडे सीरीज के दौरान इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जोरदार टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने वाला है। भारत को इस सीरीज के लिए पसंदीदा टीम माना जा रहा है। हालांकि, वेस्टइंडीज के पास भी कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप होंगे। वेस्टइंडीज की टीम में स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है। ऐसे में आइए दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा बनाम ओशेन थॉमस
रोहित और ओशेन थॉमस के बीच सीरीज में टक्कर देखने को मिल सकती है। थॉमस साल 2020 के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं और 32.07 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। रोहित सलामी बल्लेबाज हैं और थॉमस शुरुआती ओवर डालेंगे। ऐसे में थॉमस की स्विंग और तेज गति से रोहित को सावधान रहना होगा। वेस्टइंडीज में रोहित ने 17 मैच में 47 की औसत से 517 रन बनाए हैं।
विराट कोहली बनाम अल्जारी जोसेफ
विराट कोहली वेस्टइंडीज के पिछले 3 दौरों का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहेगी। इस बीच, वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने वनडे क्रिकेट की 8 पारियों में उन्हें 3 बार आउट किया है। कोहली ने अल्जारी के खिलाफ सिर्फ 26.00 की औसत और 114.70 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।
शिमरोन हेटमायर बनाम मोहम्मद सिराज
हेटमायर काफी समय के बाद वेस्टइंडीज की वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। वह वनडे में आखिरी बार साल 2021 में खेले थे। उन्होंने 47 वनडे में 5 शतक लगाए हैं। हेटमायर स्पिन गेंदबाजों को बहुत अच्छे से खेलते हैं। ऐसे में मोहम्मद सिराज उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सिराज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 24 वनडे मुकाबले खेले हैं और 20.72 की शानदार औसत से 43 विकेट झटके हैं।
शाई होप बनाम कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज के कप्तान होप वनडे क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं। भारतीय टीम के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ उनके आंकड़े कमाल के हैं। कुलदीप ने होप को 11 पारियों में 2 बार आउट किया है। होप ने 73.50 की शानदार औसत के साथ उनके खिलाफ 147 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 83.52 की रही है। कुलदीप इस सीरीज में होप के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।