रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में हैं भारत के सबसे सफल सक्रिय गेंदबाज, जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है। सीरीज के शुरुआती 2 मैच बारबाडोस में खेले जाएंगे और तीसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा। भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आगामी सीरीज में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते नजर आ सकते हैं। इसका कारण है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के सबसे सफल सक्रिय गेंदबाज हैं। आइए उनके वनडे के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ जडेजा के वनडे आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ जडेजा का वनडे क्रिकेट मैचों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। साल 2009 से 2023 तक खेले गए 29 वनडे मैचों में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29.87 की गेंदबाजी औसत और 4.87 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 18.92 की औसत और 78.17 की स्ट्राइक रेट से 265 रन भी बनाए हैं। इसमें उनके द्वारा जड़े गए दो अर्धशतक भी शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सक्रिय भारतीय गेंदबाज
जडेजा (41) सक्रिय भारतीय गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो पहले नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 मैचों में 43 विकेट लिए थे। अन्य सक्रिय भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी (18 मैच, 37 विकेट) दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद कुलदीप यादव का नाम है, जिन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज की धरती पर कैसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन?
बाएं हाथ के गेंदबाज जडेजा का वेस्टइंडीज की धरती पर भी वनडे में प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। वेस्टइंडीज में उन्होंने 12 वनडे मैचों 35.70 की गेंदबाजी औसत और 4.58 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 17.50 की औसत और 74.46 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 49* रन का रहा है।
जडेजा के वनडे करियर पर एक नजर
जडेजा ने साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 174 वनडे मैचों में 37.39 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 191 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 1 बार मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया है। उन्होंने 118 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.81 की औसत और 85.08 की स्ट्राइक रेट से 2,526 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं।