विश्व कप के इतिहास में फाइनल मुकाबलों में बल्लेबाज़ों द्वारा खेली गई पांच बेहतरीन पारियां
2019 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने नाबाद 84 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को पहला विश्व कप जिताया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला विश्व कप 1975 में खेला गया था, जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था। विश्व कप के फाइनल में खेली गई किसी भी बल्लेबाज़ की बड़ी पारी इतिहास में दर्ज हो जाती है। जानिए विश्व कप के इतिहास में फाइनल मुकाबलों में खेली गई पांच बेहतरीन पारियां।
इमरान खान की कप्तानी पारी
1992 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ सिर्फ 24 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इस अहम मुकाबले में कप्तान इमरान खान ने तीन नंबर पर आने का फैसला किया। इमरान ने संयम से खेलते हुए एक छोर संभाले रखा और 110 गेंदो में पांच चौको और एक छ्क्के की मदद से 72 रनों की पारी खेली। इमरान की इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान ने पहला विश्व कप जीता था।
अरविंद डी सिल्वा का शानदार शतक
1996 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद श्रीलंका के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाज़ी के सामने सिर्फ 23 रनों पर ही अपने दोनों ओपनर के विकेट गवां दिए। इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अरविंद डी सिल्वा ने नाबाद 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस दौरान सिल्वा ने 13 चौके लगाए।
रिकी पोंटिंग का शानदार शतक
2003 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए कप्तान रिकी पोंटिंग के शानदार शतक की बदौलत भारत के सामने 360 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। पोटिंग ने सिर्फ 121 गेंदो में चार चौकों और आठ छक्कोें की मदद से नाबाद 140 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। जवाब में भारत की पूरी टीम सिर्फ 234 रनों पर ही सिमट गई थी। बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार विश्व विजेता बनाया था।
एम एस धोनी की मैच विनिंग पारी
2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए महेला जयावर्धने (103*) के शानदार शतक की बदौलत भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने सिर्फ 31 रनों पर ही सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के विकेट गवा दिए थे। इसके बाद पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए एम एस धोनी ने सिर्फ 79 गेंदो में आठ चौको और दो छक्कों की मदद से नाबाद 91 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
बेन स्टोक्स की मैच डिफाइनिंग पारी
2019 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने एक समय 86 रनों पर अपने टॉप चार बल्लेबाज़ों के विकेट गवा दिए थे, लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा और 98 गेंदो में 84* रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। आखिरी चार गेंदो में जब इंग्लैंड को 15 रन बनाने थे, स्टोक्स ने वहां से मैच टाई करा दिया। इसके बाद सुपर ओवर में इंग्लैंड को जीत मिली।