विश्व कप 2019: गेंदबाज़ों द्वारा अभी तक किए गए पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नज़र
2019 क्रिकेट विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने लगभग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व कप में अब तक कई गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (24) ने लिए हैं। आज हम आपको 2019 क्रिकेट विश्व कप में अभी तक गेंदबाज़ों के पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।
अकेले दम पर लसिथ मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका को दिलाई जीत
विश्व कप के 27वें मैच में इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी के आगे श्रीलंका 50 ओवर में सिर्फ 232 रन बना पाई थी। जिसके बाद श्रीलंका को मैच जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को हर हाल में ऑलआउट ही करना था। ऐसे में सभी की नज़रें तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा पर थी। मलिंगा ने भी अपने प्रदर्शन से श्रीलंका को हारा हुआ मैच जिता दिया। मलिंगा ने मैच में 10 ओवर में 43 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए।
जब शाकिब अल हसन के सामने बेबस नज़र आए अफगानिस्तान के बल्लेबाज़
विश्व कप के 31वें मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले खेलते हुए 262 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि चेज़ के दौरान ज़बरदस्त जंग देखने को मिलेगी। लेकिन शाकिब की जादुई स्पिन गेंदबाज़ी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए और उनकी पूरी टीम 200 रनों पर सिमट गई। शाकिब ने मैच में 10 ओवर में एक मेडन के साथ 29 रन देकर पांच विकेट लिए।
जेसन बेहरनडार्फ ने पहली बार वनडे क्रिकेट में लिए पांच विकेट
विश्व कप का 32वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इंग्लैंड की मज़बूत बल्लेबाज़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 286 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए हर हाल में इंग्लैंड को सस्ते में समेटना था। ऐसे में सभी की नज़रे मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर टिकी थी। लेकिन टीम को मैच जिताया युवा तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरनडार्फ ने। बेहरनडार्फ ने मैच में 10 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के सामने मिचेल स्टार्क ने लिए पांच विकेट
विश्व कप के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद सिर्फ 244 रनों का लक्ष्य रखा था। ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से यह मैच जीत लेगा। लेकिन प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में यह मैच जीतना था। सभी की नज़रे मिचेल स्टार्क पर थी। स्टार्क ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.4 ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट लिए।
जब मोहम्मद शमी ने ली 2019 विश्व कप की पहली हैट्रिक
2019 विश्व कप का 28वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। भारत ने पहले खेलते हुए अफगानिस्तान के सामने सिर्फ 225 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की। भारत टीम में इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला था। मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में 2019 विश्व कप की पहली हैट्रिक लेकर भारत को मैच जिता दिया। शमी ने मैच में 9.5 ओवर में एक मेडन के साथ चार विकेट लिए थे।