Page Loader
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को देगी पटखनी- रिकी पोंटिंग

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को देगी पटखनी- रिकी पोंटिंग

Dec 11, 2018
06:26 pm

क्या है खबर?

भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में 31 रनों से करारी शिकस्त मिलने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने पर्थ टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पोंटिंग का मानना है कि पर्थ की नयी पिच ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुकूल है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में पोंटिंग ने कहा कि पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के साथ सीरीज़ में वापसी करेगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा।

बातचीत

ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज़ में वापसी करेगी- पोंटिंग

वेबसाइट www.cricket.com.au से बातचीत में पोंटिंग ने कहा, ''मुझे लगता है कि पर्थ की पिच भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में हमारे खिलाड़ियों को अधिक रास आएगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज़ में वापसी करेगी।'' हालांकि पोंटिंग ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहले टेस्ट में की गई गलतियों से सबक लेने की ज़रूरत है। इसके बाद पोंटिंग ने कहा कि ''भले ही हम पहला टेस्ट हार गए, लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर वापसी करने में सक्षम हैं।''

बातचीत

टीम में बदलाव की ज़रूरत नहीं- पोंटिंग

पोंटिंग ने कहा कि ''भले ही हम पहला टेस्ट हार गए, लेकिन इस पर कड़ी प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए। पर्थ में भी ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहिए। पहले टेस्ट में फिंच सलामी बल्लेबाज़ के रूप में नाकाम रहे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं, कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान टिम पेन को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।'' आपको बता दें कि आरोन फिंच पहले टेस्ट की दोनों पारियों में रन बनाने में असफल रहे थे।

क्या आप जानते हैं?

भारत के नाम रहा था एडिलेड टेस्ट

आपको बता दें कि भारतीय टीम को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत का स्वाद चखने को मिला था। इसके साथ ही 1947-48 से अबतक भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच जीता है।

पहला टेस्ट

इस तरह मिली थी भारतीय टीम को जीत

एडिलेड टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 250 रन बनाएं थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रनों पर समेट कर भारत ने 15 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 307 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 323 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 31 रनों से यह मैच जीत लिया