विश्व कप 2019: पाकिस्तान और बांग्लादेश के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप के 43वें मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, दोनों ही टीमों के लिए यह टूर्नामेंट लगभग समाप्त हो गया है, लकेिन फिर भी अपने आखिरी मैच को जीतने की दोनों टीमें पूरी कोशिश करेंगी। बांग्लादेश ने ही 2018 एशिया कप में पाकिस्तान को बाहर किया था।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड में पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी है। दोनों टीमें क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अब तक 36 बार आमने-सामने आई हैं। जिसमें 31 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, तो सिर्फ पांच मैचों में बांग्लादेश को जीत नसीब हुई है। विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश अब तक सिर्फ एक बार ही आमने-सामने आएं हैं। जिसमें बांग्लादेश ने बाज़ी मारी है। बांग्लादेश ने 1999 विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
पाकिस्तान के लिए विश्व कप में जावेद मियांदाद ने 33 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,083 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं मोहम्मद हफीज़ के नाम विश्व कप के 17 मैचों में 456 रन हैं। बांग्लादेश के लिए विश्व कप में शाकिब-अल-हसन ने 28 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,082 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक शामिल हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम 28 मैच 861 रन हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा (55) विकेट लिए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर वहाब रियाज़ 19 मैचों में 34 विकेट हैं। वहीं मोहम्मद आमिर के नाम विश्व कप में सात मैचों में 16 विकेट हैं। बांग्लादेश के लिए विश्व कप में शाकिब-अल-हसन ने 28 मैचों में सबसे ज़्यादा 34 विकेट लिए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर मशरफे मुर्तजा 23 मैचों में 19 विकेट हैं।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में लॉर्ड्स पर सबसे ज़्यादा टीम स्कोर इंग्लैंड (334/4) ने 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल साउथ अफ्रीका के नाम है। साउथ अफ्रीका यहां 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 107 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गेन ने लॉर्ड्स में 15 मैचों में 505 रन बनाए हैं। वहीं इस मैदान पर इंग्लैंड के डैरेन गॉफ ने सबसे ज़्यादा 27 विकेट लिए हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक तीन मैच खेले गए हैं। तीनों ही मैचों में पहले खेलने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रही है। ऐसे में इस मैच में भी बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है। हालांकि, मैच के दौरान यहां बादल छाए रहेंगे, लेकिन फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला ले सकती है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 03:00 बजे शुरू होगा।