क्रिकेट विश्व कप 2019 के दौरान सबसे ज़्यादा वायरल हुई ये चीजें
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 खत्म हो चुका है। न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।
लगभग डेढ़ महीने तक चले क्रिकेट के इस महाकुंभ ने क्रिकेट फैंस को कई यादगार लम्हे दिए।
कई ऐसी चीजें हुईं जो रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गईं और लोग धड़ाधड़ उसे फारवर्ड करने लगे।
विश्व कप 2019 में ऐसी ही 5 सबसे ज़्यादा वायरल होने वाली चीजों पर एक नजर।
#1
जब कोहली ने स्मिथ को बू कर रहे फैंस को रोका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मैच के दौरान विराट कोहली ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया था।
दरअसल भारतीय फैंस स्मिथ को बू कर रहे थे, लेकिन कोहली ने उन्हें रोका और स्मिथ के लिए तालियां बजवाई।
इस घटना के बाद कोहली की खूब प्रशंसा हुई थी और मैच के बाद खुद स्मिथ ने भी कोहली को धन्यवाद कहा था।
#2
मैदान पर उबासी लेते पाए गए पाकिस्तानी कप्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले मेें बारिश ने खलल डाला था और मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था।
जब मैच दोबारा शुरु हुआ तो विकेट के पीछे खड़े पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद उबासी ले रहे थे।
इसके बाद से सरफराज को इंटरनेट पर काफी ज़्यादा ट्रोल किया गया था।
इससे आहत सरफराज ने कहा था कि उबासी लेना कोई अपराध थोड़ी है और उन्होंने इतना कुछ गलत नहीं किया है कि उन्हें इस कदर ट्रोल किया जाए।
#3
भारत को चीयर कर रहीं 87 वर्षीया महिला फैन
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी एक बुजुर्ग महिला ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने चारुलता पटेल नामक 87 वर्षीया महिला फैन से मुलाकात भी की थी।
कोहली ने फोटो पोस्ट करते हुए उनकी काफी प्रशंसा की थी जिसके बाद चारुलता पटेल इंटरनेट सनसनी बन गई थीं।
#4
पाकिस्तान की हार से निराश पाकिस्तानी समर्थक
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के एक समर्थक की वीडियो खूब वायरल हो रही थी।
उस वीडियो में वह युवक लगातार कह रहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी रात भर बर्गर-पिज्जा खाते रहे हैं।
खिलाड़ियों की फिटनेस पर उस युवक का कहना था कि इन्हें क्रिकेट छुड़वाकर दंगल लड़ा जाना चाहिए।
युवक ने पंजाबी और हिंदी में इस तरह अपनी निराशा जाहिर की थी लोगों ने उसके खूब मजे लिए थे।
#5
'टुकड़ो में प्रदर्शन' करने वाले जडेजा
भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने जडेजा को 'टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी' बताया था।
इसके बाद जडेजा ने काफी कड़े शब्दों में मांजरेकर को जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने मांजरेकर से दोगुने मैच खेले हैं और अब भी खेल रहे हैं।
सेमीफाइनल में जडेजा के शानदार खेल के बाद मांजरेकर को अपनी गलती का एहसास हुआ था और उन्होंने जडेजा के खेल की तारीफ की थी।
ट्विटर पोस्ट
मांजरेकर को जडेजा का जवाब
Still i have played twice the number of matches you have played and i m still playing. Learn to respect ppl who have achieved.i have heard enough of your verbal diarrhoea.@sanjaymanjrekar
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 3, 2019