Page Loader
रिकी पोंटिंग की IPL से छुट्टी करवाना चाहते हैं शेन वॉर्न, जानिए क्या है पूरा मामला

रिकी पोंटिंग की IPL से छुट्टी करवाना चाहते हैं शेन वॉर्न, जानिए क्या है पूरा मामला

Feb 14, 2019
04:00 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न ने कथित तौर पर कहा कि IPL में रिकी पोंटिंग को कोचिंग करने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए। शेन वार्न का कहना है कि जब भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री को IPL से जुड़ने की इजाज़त नहीं है, तो रिकी पोंटिंग को भी दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग करने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए। आपको बता दें कि ये विवाद पोंटिंग के ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच बनने की वजह से खड़ा हुआ है।

बयान

मुंबई मिरर से बातचीत में बोले शेन वॉर्न

वॉर्न ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा, "जिस तर्क के तहत टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को IPL में जुड़ने नहीं दिया गया। उस नियम के तहत पोंटिंग भी IPL में जुड़े नहीं रह सकते, लेकिन उन्हें इजाजत दे दी गई है।"

साक्षात्कार

रिकी पोंटिंग का IPL में दिल्ली के लिए कोचिंग करना अनुचित- शेन वॉर्न

वॉर्न ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने के बाद रिकी पोंटिंग का IPL में दिल्ली के लिए कोचिंग करना अनुचित है। पोंटिंग को इसकी इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए। क्योंकि ये हितों के टकराव का मामला है। साथ ही इससे टूर्नामेंट की अखंडता को खतरा भी है।" आपको बता दें कि 2015 में भारतीय टीम के डायरेक्‍टर के तौर पर कार्यरत रवि शास्‍त्री को IPL की गवर्निंग काउंसिल से हितों के टकराव के चलते हटा दिया गया था।

विवाद

जानिए क्या है पूरा मामला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में रिकी पोंटिंग को 2019 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। पोंटिंग IPL में दिल्ली कैपिटल्स के भी कोच हैं। ऐसे में ये हितों के टकराव का मामला बन सकता है। पोंटिंग की दोहरी भूमिका की बात न सिर्फ वॉर्न बल्कि BCCI के लिए चुभने वाली है और इसके चलते उनकी IPL से छुट्टी हो सकती है। बता दें कि वॉर्न IPL टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए हैं।