
ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग को दी बड़ी ज़िम्मेदारी, विश्व कप के लिए बनाया सहायक कोच
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल 30 मई से शुरू होने वाले ICC विश्व कप के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है।
44 वर्षीय रिकी पोंटिंग मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और बल्लेबाज़ी कोच ग्रीम हिक के साथ कोचिंग टीम में शामिल होंगे और 2019 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाज़ी को मज़बूत करेंगे।
पोंटिंग की नियुक्ति की खबरें आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर इस्तीफे के बाद मिली हैं।
जानकारी
मई से विश्व कप की तैयारी करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में मई के पहले हफ्ते में विश्व कप की तैयारी के लिए कैम्प शुरू करेगा। इस कैम्प में पोंटिंग भी शामिल होंगे। बता दें कि पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के कोच भी हैं।
बातचीत
ऑस्ट्रेलिया की कोचिंग टीम में शामिल होने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं- पोंटिंग
पोंटिंग ने शुक्रवार को नियुक्ति के बाद कहा, "मैं विश्व कप के लिए कोचिंग टीम में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने वनडे और टी-20 टीमों के साथ अपनी पिछली अल्पकालिक भूमिकाओं का आनंद लिया है, लेकिन विश्व कप मेरे लिए अलग मायने रखता है।"
आगे उन्होंने कहा, "मुझे खिलाड़ियों पर बहुत भरोसा है, मुझे पता है कि हम किसी भी टीम को हराने के लिए उतने ही कठिन होंगे जितना कि किसी भी टीम को हराना।"
ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहले भी सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं पोंटिंग
रिकी पोंटिंग 2017 और 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के लिए सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के रूप में लैंगर के साथ भी काम किया है।
बता दें कि पोंटिंग काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं उन्होंने पांच विश्व कप में हिस्सा लिया है, जिसमें तीन में वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे हैं। पोंटिंग की नियुक्ति पर लैंगर ने भी खुशी ज़ाहिर की।