विश्व कप 2019: न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
2019 क्रिकेट विश्व कप के 41वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जॉनी बेयरस्टो (106) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 45 ओवर में सिर्फ 186 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए।
27 साल बाद विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी इंग्लैंड टीम
न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड 12 प्वाइंट्स के साथ 2019 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 1992 विश्व कप के बाद यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड ने विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
विश्व कप के इतिहास में इस बार सबसे ज़्यादा हुई ओपनिंग शतकीय साझेदारियां
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय (60) और जॉनी बेयरस्टो (106) ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। इस विश्व कप में यह सभी टीमों की मिलाकर 12वीं ओपनिंग शतकीय साझेदारी है। जो विश्व कप के इतिहास में एक संस्करण में सबसे ज़्यादा ओपनिंग शतकीय साझेदारियों का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2011 विश्व कप में सभी टीमों को मिलाकर कुल 11 ओपनिंग शतकीय साझेदारियां बनी थी।
न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट लिए। विश्व कप में बोल्ट के नाम 37 विकेट हो गए हैं। बोल्ट (37) जैकब ओरम (36) को पछाड़कर न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
जॉनी बेयरस्टो ने 2019 विश्व कप में लगाया दूसरा शतक
बेयरस्टो ने 99 गेंदो में 15 चौको और एक छक्के की मदद से 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस विश्व कप में यह बेयरस्टो का दूसरा शतक है। इसके साथ ही बेयरस्टो विश्व कप के एक संस्करण में दो शतक लगाने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। बेयरस्टो से पहले केविन पीटरसन और जो रूट यह कारनामा कर चुके हैं। पीटरसन ने 2007 विश्व कप और रूट ने इसी विश्व कप में दो शतक जड़े हैं।
जो रूट ने 2019 विश्व कप में पूरे किए 500 रन
जो रूट ने इस मैच में सिर्फ 24 रन बनाए। रूट के नाम 2019 विश्व कप में नौ पारियों में 500 रन हो गए हैं। इंग्लैंड के लिए विश्व कप के एक संस्करण में 500 रन बनाने वाले जो रूट पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
रॉय (60) और बेयरस्टो (106) ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इस विश्व कप में इन दोनों की यह लगातार तीसरी शतकीय साझेदारी है। विश्व कप में ऐसा करने वाली यह दूसरी जोड़ी है। इससे पहले 2015 विश्व कप में श्रीलंका के कुमार संगाकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने लगातार तीन शतकीय साझेदारियां की थी। साथ ही विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली यह छठी जोड़ी बन गई है।
विश्व कप के एक संस्करण में इंग्लैंड के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने 17 रन देकर एक विकेट लिया। इस विश्व कप में आर्चर के नाम 17 विकेट हो गए हैं। इयान बॉथम (16) को पछाड़कर आर्चर विश्व कप के एक संस्करण में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
इस तरह इंग्लैंड को मिली जीत
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जेसन रॉय (60) और जॉनी बेयरस्टो (106) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 14 रनों पर दो विकेट खो दिए। इसके बाद न्यूजीलैंड मैच में उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। जिसके कारण पूरी टीम 186 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाए।