IPL 2019: जानिए कैसी होगी RR की प्लेइंग इलेवन, जब इंग्लैंड लौट जाएंगे स्टोक्स और बटलर
IPL 2019 का अपना छठा मैच राजस्थान रॉयल्स, CSK के खिलाफ 11 अप्रैल को खेलेगी। इस सीज़न में RR एक जीत के साथ प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है। चेन्नई के बाद राजस्थान 13 अप्रैल को मुंबई और 16 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद RR के जोस बटलर और बेन स्टोक्स 2019 विश्व कप कैंपेन और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे। जानिए स्टोक्स और बटलर के बिना RR की प्लेइंग इलेवन।
20 अप्रैल तक वापस लौट सकते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी
विश्व कप के लिए सभी 10 टीमों को 23 अप्रैल से पहले 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी है। इंग्लैंड ने अभी तक विश्व कप कैंप के लिए 23 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में जब इंग्लैंड अपने 23 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करेगी, तो बेन स्टोक्स और जोस बटलर इंग्लैंड वापस लौट जाएंगे। ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ एक टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज़ का भी हिस्सा हो सकते हैं।
5 मई से शुरू होगी पाक के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़
विश्व कप से पहले इंग्लैंड को 5 मई से पाक के खिलाफ एक टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। जोस बटलर और बेन स्टोक्स इस सीरीज़ में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
लियाम लिविंगस्टोन और एशटन टर्नर लेंगे बटलर और स्टोक्स की जगह
जोस बटलर और बेन स्टोक्स के इंग्लैंड लौटने के बाद इंग्लैंड के ही खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन और ऑस्ट्रेलिया के एशटन टर्नर RR की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। IPL 2019 की नीलामी में राजस्थान ने लिविंगस्टोन और टर्नर को 50-50 लाख रूपये में टीम में शामिल किया था। लिविंगस्टोन और टर्नर विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। ऐसे में टीम को स्टोक्स और बटलर की कमी नहीं खलेगी।
राजस्थान के पास नहीं हैं ज़्यादा विकल्प
राजस्थान के पास लिविंगस्टोन और टर्नर के अलावा और विकल्प नहीं हैं। ऐसे में अगर बटलर और स्टोक्स के जाने के बाद ये दोनों खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो राजस्थान परेशानी में पड़ सकती है।
टी-20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं लिविंगस्टोन और टर्नर
ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ एशटन टर्नर विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ-साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। 74 टी-20 मैचों में टर्नर ने 138.72 के स्ट्राइक रेट से 1,132 रन बनाएं हैं। साथ ही टर्नर ने 17 विकेट भी लिए हैं। इग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन भी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ लेग ब्रेक गेंदबाज़ी कर सकते हैं। 62 टी-20 मैचों में लिविंगस्टोन के नाम 141.82 के स्ट्राइक रेट से 1,431 रन हैं। साथ ही लिविंगस्टोन के नाम 14 विकेट भी हैं।
स्टोक्स और बटलर के बिना राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, एशटन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी।