IPL 2019: सभी टीमों के एक-एक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, जो मचा सकते हैं धमाल
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23, मार्च 2019 से होगा। IPL के इतिहास पर नज़र डाले तो पता चलेगा कि इस लीग का खिताब हासिल करने के लिए टीम में बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों का होना ज़रूरी है। सभी टीमों से एक-एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ और सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज़ बताने के बाद आज हम आपको सभी टीमों का एक-एक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी बताने जा रहे हैं।
पंजाब के सैम कर्रन और दिल्ली के क्रिस मॉरिस
मौजूदा समय के सबसे प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों में से एक सैम कर्रन को पंजाब ने IPL 2019 की नीलामी में Rs. 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा है। IPL 2019 में सैम पंजाब के लिए गेंद और बल्ले दोनों से धमाल कर सकते हैं। अपनी तेज़ गेंदबाज़ी और विस्फोटक बल्लेबाज़ी से क्रिस मॉरिस एक बार फिर दिल्ली के लिए मैच विनिंग प्लेयर साबित हो सकते हैं। पिछले सीज़न में उन्होंने 4 मैचों में 46 रन और 3 विकेट लिए थे।
कोलकाता के आंद्रे रसेल और चेन्नई के ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज़ मूल के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और तेज़ गेंदबाज़ी के कारण कोलकाता के सबसे मेन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। IPL के पिछले सीज़न में रसेल ने 316 रन और 13 विकेट लेकर इसे साबित भी किया था। चेन्नई सूपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के मैच जिताउ खिलाड़ी हैं। IPL 2018 में ब्रावो ने 141 रन और 14 विकेट अपने नाम किए थे।
हैदराबाद के शाकिब-अल-हसन और राजस्थान के बेन स्टोक्स
IPL के पिछले सीज़न में शाकिब-अल-हसन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई थी। शाकिब ने IPL 2018 में 14 विकेट और 239 रन बनाएं थे। इस सीज़न में भी शाकिब हैदराबाद के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। बेन स्टोक्स IPL 2018 (196 रन और 8 विकेट) में भले ही वो प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके लिए वह जानें जाते हैं। लेकिन फिर भी वह इस टूर्नामेंट के सबसे बेस्ट ऑलराउंड खिलाड़ी हैं।
मुंबई के हार्दिक पंड्या और बैंगलोर के मार्कस स्टोइनिस
भारत के मज़बूत हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने IPL के पिछले सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था। IPL 2018 में पंड्या ने 18 विकेट और 260 रन बनाएं थे। IPL 2019 में भी पंड्या मुंबई के लिए मैच विनिंग प्लेयर साबित हो सकते हैं। मार्कस स्टोइनिस IPL 2019 में बैंगलोर के लिए पहली बार खेलेंगे। RCB ने डिकॉक के बदले स्टोइनिस को अपनी टीम में शामिल किया है। स्टोइनिस अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से RCB को पहला खिताब जिता सकते हैं।