Page Loader
#RRvCSK: रोमांचक मैच में CSK की जीत, 100 IPL मैच जीतने वाले पहले कप्तान बने धोनी

#RRvCSK: रोमांचक मैच में CSK की जीत, 100 IPL मैच जीतने वाले पहले कप्तान बने धोनी

लेखन Neeraj Pandey
Apr 12, 2019
12:16 am

क्या है खबर?

IPL 2019 के 25वें मैच में CSK ने RR को हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने संघर्ष करते हुए बेन स्टोक्स (28) और जोस बटलर (23) की बदौलत 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को पहले ओवर में ही वाटसन के रूप में झटका लगा, लेकिन धोनी (58) और रायडू (57) की शानदार पारियों की बदौलत CSK ने अंतिम गेंद पर 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

जडेजा

IPL में 100 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बने जडेजा

चेन्नई सुपरकिंग्स के आल राउंडर रवीन्द्र जडेजा ने राजस्थान के खिलाफ चार ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके साथ ही जडेजा IPL में 100 विकेट हासिल करने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं। IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा (157) के नाम दर्ज है तो वहीं सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर अमित मिश्रा (149) हैं। आशीष नेहरा (106) IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज हैं।

जानकारी

इस सीजन दूसरी बार शून्य पर आउट हुए वाटसन

शेन वाटसन के लिए यह सीजन काफी फीका रहा है। वाटसन आज शून्य पर आउट हुए और इस सीजन वह दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। वाटसन के अलावा क्रिस मॉरिस भी इस सीजन दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

धोनी

IPL में 100 मुकाबले जीतने वाले पहले कप्तान बने धोनी

धोनी जब मैदान में आए थे तो उनकी टीम 24 रनों पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन धोनी ने शानदार पचासा जड़ते हुए रायडू के साथ मिलकर अपनी टीम को संकट से निकाला। इसके साथ ही धोनी IPL में 100 मुकाबले जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। धोनी ने सबसे ज़्यादा 15 मुकाबले RCB और 14-14 मुकाबले दिल्ली और राजस्थान के खिलाफ जीते हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह मिली चेन्नई को जीत

राजस्थान ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार विकेट गंवाए और किसी तरह 151 रन का स्कोर बना सके। गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान को धवल कुलकर्णी ने पहले ओवर में ही सफलता दिलाई। धोनी और रायुडु ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए मैच को अंत तक पहुंचाया और फिर मिचेल सैंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए चेन्नई को जीत दिला दी।