बांग्लादेश के खिलाफ क्या चमत्कार कर पाएगी पाकिस्तान? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 43वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 5 जुलाई को दोपहर 03:00 बजे से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारते ही पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। यदि पाकिस्तान टॉस जीत भी लेती है, तो पहले 350 रन बनाने के बाद उसे 310 रनों से मैच जीतना होगा। वहीं विश्व कप से बाहर हो चुकी बांग्लादेश जीत के साथ टूर्नामेंट खत्म करना चाहेगी। पढ़े मैच प्रीव्यू और बेस्ट ड्रीम इलेवन।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
विश्व कप में पाकिस्तान और बांग्लादेश अब तक सिर्फ एक बार ही आमने-सामने आएं हैं। जिसमें बांग्लादेश ने बाज़ी मारी है। बांग्लादेश ने 1999 विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वबाह रियाज़ चोटिल हो गए थे। ऐसे में इस मैच में उनकी जगह मोहम्मद हसनैन को मौका मिल सकता है। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। शोएब मलिक और हसन अली को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है बांग्लादेश
बांग्लादेश को उसके पिछले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में वह एक बदलाव के साथ पाकिस्तान का सामना कर सकती है। महमूदमुल्लाह इंजरी के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है। साथ ही तेज़ गेंदबाज़ी में मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान और सैफुद्दीन की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है। बललेबाज़ी का दारोमदार एक बार फिर नंबर वन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के कंधो पर रहेगा।
पाकिस्तान और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर ज़मान, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, शाहिन शाह आफरीदी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद आमिर। बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन दास, महमुदुल्लाह, मुसद्दक हुसैन, रुबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- सरफराज अहमद और लिट्टन दास । बल्लेबाज़- बाबर आज़म (उप-कप्तान), हारिस सोहेल, इमाम उल हक और सौम्या सरकार। ऑलराउंडर- मोहम्मद हफीज और शाकिब अल हसन (कप्तान)। गेंदबाज़- मुस्ताफिजुर रहमान, मशरफे मुर्तजा और मोहम्मद आमिर। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।