जानें कैसी रही लगातार 12 टी-20 जीतने की भारत की विनिंग स्ट्रीक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीती रात भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। 212 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद वे दक्षिण अफ्रीकी टीम को रोक नहीं पाए थे। इस हार के साथ ही भारतीय टीम एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गई। भारत के पास लगातार सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का मौका था, लेकिन वे इससे चूक गए। आइए जानते हैं कैसी रही लगातार 12 टी-20 जीतने की भारत की विनिंग स्ट्रीक।
पिछले साल टी-20 विश्व कप में शुरु हुई थी भारत की विनिंग स्ट्रीक
2021 टी-20 विश्व कप के साथ भारत की यह विनिंग स्ट्रीक शुरू हुई थी। टी-20 विश्व कप के शुरुआती दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने आखिरी तीन मैचों में लगातार जीत हासिल की थी। भारत ने आखिरी तीन मैचों में स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान और नामीबिया को हराया था। इसके बाद से ही भारतीय टीम लगातार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीत रही थी। टी-20 विश्व कप से शुरू हुआ यह विनिंग स्ट्रीक बीती रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुआ।
रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को किया भारत ने क्लीन स्वीप
टी-20 विश्व कप की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में नया चैप्टर शुरू किया था। रोहित ने पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद पहली टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को भारत में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भी क्लीन स्वीप किया था। इन दोनों टीमों के खिलाफ भी तीन-तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी।
विनिंग स्ट्रीक के दौरान रोहित ने बनाए सर्वाधिक रन
भारतीय टीम के इस विनिंग स्ट्रीक के दौरान रोहित ने कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। पिछले 13 मैचों की बात करें तो रोहित ने 12 मैच खेले और सबसे अधिक 435 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने चार अर्धशतक लगाए हैं। श्रेयस अय्यर आठ मैच खेलकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अय्यर ने लगभग 74 की औसत के साथ 295 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
हर्षल पटेल ने लिए सबसे अधिक विकेट
पिछले साल नवंबर में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल इस अवधि में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। पटेल ने नौ मैचों में 24.16 की औसत के साथ सबसे अधिक 12 विकेट लिए हैं। इस दौरान 22 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने पांच मैचों में नौ और रविंद्र जडेजा ने छह मैचों में नौ विकेट लिए हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी आठ मैचों में नौ विकेट लिए हैं।