दूसरा टी-20: इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
केंसिंग्टन ओवल में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी कर ली है।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने जैसन रॉय की 45 रनों की पारी की बदौलत 171/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों के बाद आठ विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
इंग्लैंड ने पॉवरप्ले में 40 रन बनाकर दो विकेट खोए। खराब शुरुआत के बावजूद रॉय (45), मोईन अली (31) और क्रिस जॉर्डन (25) ने योगदान देकर टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया।
जवाब में छह के स्कोर तक दो विकेट खोने वाली वेस्टइंडीज का स्कोर 15.1 ओवर के बाद 98/8 हो गया।
इसके बाद रोमारियो शेफर्ड (28 गेंद, 44* रन) और अकील हुसैन (16 गेंद, 44* रन) ने अविश्वसनीय पारी खेली लेकिन लक्ष्य से चूक गए।
जानकारी
आखिरी ओवर में अकील ने बनाए 26 रन
वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 30 रनों की दरकार थी, जिसमें अकील ने 26 रन (0,4,4,6,6,6) बनाए जबकि दो रन वाइड के जरिए टीम को मिले। रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को टीम एक रन से हार गई।
साझेदारी
शेफर्ड और अकील ने की रिकॉर्ड साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफर्ड ने 28 गेंदों में एक चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए।
वहीं निचले क्रम में अकील ने सिर्फ 16 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 44 रन बनाए।
दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 29 गेंदों में 72 रनों की अविजित साझेदारी की और यह नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
मोईन अली
मोईन अली ने गेंदबाजी में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मोईन अली ने गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने चार ओवरों में 24 रन देकर तीन महत्वपूर्ण लिए।
उन्होंने निकोलस पूरन के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने जैसन होल्डर और ओडियन स्मिथ के विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले मोईन ने बल्ले से 24 गेंदों में 31 रन बनाए। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
रिकार्ड्स
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
आदिल राशिद ने उम्दा गेंदबाजी की और 24 रन देकर दो विकेट लिया। राशिद के अब 70 मैचों में 77 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल (76 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक रन के करीबी अंतर से वेस्टइंडीज की यह तीसरी हार है। कैरेबियाई टीम के नाम अब एक रन के मामूली अंतर से सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जानकारी
अर्धशतक से चूके रॉय
इंग्लिश सलामी बल्लेबाजी जैसन रॉय ने 31 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। वह अपना आठवां अर्धशतक बनाने से चूक गए और शेफर्ड का शिकार बने।