दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने 17 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रहे पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की है। इस टीम में दो ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 28 साल के कैम फ्लेचर को पहली बार किसी फॉर्मेट के लिए कीवी टीम में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं पहले टेस्ट के लिए कैसी है कीवी टीम।
पहले टेस्ट के लिए कीवी टीम
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कोन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कैम फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, रचिन रविंद्र, हमीश रदरफोर्ड, टिम साउथी, ब्लेयर टिक्नर, नील वैग्नर और विल यंग।
जनवरी 2015 के बाद पहली बार हुई रदरफोर्ड की वापसी
जनवरी 2015 के बाद रदरफोर्ड ने पहली बार टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद वापस यह मौका हासिल किया है। 32 साल के रदरफोर्ड ने पिछले प्लंकेट शील्ड के आठ मैचों में 588 रन बनाए थे। वर्तमान समय में चल रहे सीजन के चार मैचों में ही वह 370 रन बना चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट में 755 रन बनाए हैं।
पहली बार टीम में आए फ्लेचर का भी प्रदर्शन रहा है अदभुत
28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज फ्लेचर ने पिछले घरेलू सीजन 78.83 की औसत के साथ 473 रन बनाए थे। वर्तमान सीजन में वह 86 की औसत के साथ 344 रन बना चुके हैं।
सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे विलियमसन
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने हाल ही में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। केन विलियमसन चोट के कारण बाहर हैं और अब जनवरी 2008 के बाद यह पहला मौका होगा जब न्यूजीलैंड इन दोनों बल्लेबाजों के बिना कोई टेस्ट मैच खेलेगा। विलियमसन फिलहाल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं और पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण वह सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
पीटरसन भी हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम से बाहर
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन भी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे पीटरसन कोरोना संक्रमित होने के कारण दौरे से बाहर हुए हैं। उनकी जगह जुबेर हमजा को टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इस सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में कोलपैक डील से वापस आने वाले साइमन हार्मर को भी चुना गया है।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैचों की सीरीज के लिए जल्द ही न्यूजीलैंड जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट 17-21 फरवरी के बीच क्राइस्टचर्च में और दूसरा मैच 25 फरवरी से 01 मार्च के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा।