जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर काउंटी टीमों के खिलाफ अभ्यास टी-20 मैच खेलेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे की शुरुआत पिछले साल के रद्द हुए पांचवें टेस्ट के साथ होगी। हालांकि, दौरे की शुरुआत में भारतीय टीम काउंटी टीमों के खिलाफ दो टी-20 अभ्यास मैच खेलने वाली है। डर्बीशायर काउंटी टीम ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी उनके खिलाफ अभ्यास टी-20 मैच खेलते नजर आएंगे।
टेस्ट मैच से टकराएंगे टी-20 अभ्यास मैच
डर्बीशायर और नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ ये टी-20 मुकाबले 01 और 03 जुलाई को खेले जाने हैं। इसमें से पहला मुकाबला रात में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच दिन का होगा। ये दोनों अभ्यास मुकाबले भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट से टकराएंगे। पांचवा टेस्ट 01 जुलाई से ही शुरु हो रहा है और ऐसे में कई स्टार खिलाड़ी अभ्यास मैच में खेलते नहीं दिखेंगे।
कोरोना मामलों के कारण स्थगित करना पड़ा था पांचवां टेस्ट
पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय कैंप में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद दोनों बोर्ड्स के बीच इस मैच को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी क्योंकि इंग्लैंड इस मैच को इकलौते टेस्ट की तरह खेलना चाहती थी।
अक्टूबर में सहमत हुए थे दोनों बोर्ड्स
पिछले साल अक्टूबर में दोनों बोर्ड्स की सहमति बनी और यह तय हुआ कि आखिरी टेस्ट को पिछली सीरीज का ही हिस्सा माना जाएगा। इस टेस्ट को 01 जुलाई से शुरु किया जाएगा। भारत ने पिछले साल चार मैचों के बाद 2-1 की बढ़त बना रखी थी। इस साल यदि वे आखिरी टेस्ट जीतते हैं या फिर ड्रॉ करा ले जाते हैं तो 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतेंगे।
भारत से पहले न्यूजीलैंड को होस्ट करेगा इंग्लैंड
इंग्लिश टीम 02 जून, 2022 से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी। सीरीज का पहला टेस्ट 02-06 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 10-14 जून तक ट्रेंट ब्रिज में और फिर तीसरा टेस्ट 23-27 जून तक हेंडिग्ले में खेला जाना है। कीवी टीम ने पिछले साल भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था।