टी-20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल जारी, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
इस साल टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार (21 जनवरी) को शेड्यूल जारी कर दिया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगी। यह महामुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम (MCG) में खेला जाएगा। बता दें 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 13 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
सुपर-12 के अंतर्गत फिलहाल ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में हैं कुल आठ टीमें
सुपर-12 चरण की शुरुआत 22 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। बता दें ऑस्ट्रेलिया पिछले विश्व कप में विजेता बना था और इस बार अपने खिताब के बचाव में चुनौती पेश करेगा। सुपर-12 के अंतर्गत ग्रुप-1 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को एक साथ रखा गया है। दूसरी तरफ भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ग्रुप-2 में शामिल हैं। इसके अलावा चार टीमें पहले राउंड से सुपर-12 में प्रवेश करेंगी।
पहले राउंड में हिस्सा लेंगी वेस्टइंडीज और श्रीलंका
16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे, जिसके आधार पर चार टीमें सुपर-12 में अपना स्थान पक्का कर सकेंगी। पहले राउंड को भी दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें श्रीलंका और नामीबिया के साथ दो और क्वालीफायर टीमें ग्रुप-A में शामिल होंगी। वहीं वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के साथ दो और ग्लोबल क्वालीफायर टीमों को ग्रुप-B में रखा गया है।
विश्व कप में ऐसा है भारतीय टीम का कार्यक्रम
पाकिस्तान से मुकाबले के बाद भारत 27 अक्टूबर को ग्रुप-A के रनर अप के खिलाफ सिडनी में उतरेगा। इसके बाद भारतीय टीम अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 30 अक्टूबर को खेलेगी। भारत अपने चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर उतरेगी। भारत अपने सुपर-12 का अंतिम मैच ग्रुब-B की विजेता टीम खिलाफ मेलबर्न में 6 नवंबर को खेलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक पुरुषों के विश्व कप में छह मैच खेले हैं और पांच में जीत दर्ज की है। UAE में खेले गए विश्व कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर अपनी इकलौती जीत दर्ज की थी।
09 नवंबर से शुरू होंगे नॉकऑउट मुकाबले
एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में मिलाकर कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 09 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। फाइनल मैच का आयोजन MCG में 13 नवंबर को कराया जाएगा। MCG दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है और इसमें एक लाख दर्शकों को बैठाने की क्षमता है। 2020 महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में 90,000 दर्शक मैदान में पहुंचे थे।