कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट और IPL के जरिए जिंदा रखा है विश्व कप खेलने का सपना
क्या है खबर?
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था, लेकिन वह कभी भी भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई नहीं कर सके। कार्तिक ने 2007 विश्व कप के बाद सीधे 2019 में दोबारा विश्व कप खेला था।
2019 विश्व कप के बाद से वह भारत के लिए नहीं खेल सके हैं। आइए जानते हैं कैसे कमेंट्री करके, घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलकर कार्तिक ने जिंदा रखा है विश्व कप खेलने का सपना।
2019 विश्व कप
2019 विश्व कप में कार्तिक ने क्या किया था?
12 साल बाद विश्व कप टीम में जगह मिलने से कार्तिक काफी खुश थे और इस मौके का फायदा उठाना चाहते थे, लेकिन उन्हें पहले सात मैचों में खेलने का मौका ही नहीं मिला था। बांग्लादेश के खिलाफ कार्तिक को खेलने का मौका मिला, लेकिन वह केवल आठ रन ही बना सके थे।
सेमीफाइनल में कार्तिक को पांचवें नंबर पर भेजा गया था, लेकिन वह केवल छह रन ही बना सके थे।
घरेलू क्रिकेट
2019 विश्व कप के बाद कार्तिक क्या कर रहे थे?
विश्व कप सेमीफाइनल मैच के बाद कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया और तमाम क्रिकेट पंडितों ने उनके करियर के खत्म होने की घोषणा कर दी थी। हालांकि, कार्तिक ने अपने मन में कुछ और ही ठान रखा था।
2019-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कार्तिक ने 12 मैचों में 301 रन बनाए और तमिलनाडु उपविजेता रही। विजय हजारे में भी उनकी टीम उपविजेता रही और इसमें कार्तिक ने नौ पारियों में 418 रन बनाए।
कमेंट्री
2021-22 घरेलू सीजन में नहीं खेले थे कार्तिक, कर रहे थे विश्व कप में कमेंट्री
2020-21 सीजन में तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती और कार्तिक ने छह पारियों में 61 की औसत के साथ 183 रन बनाए। 2021-22 के घरेलू सीजन से पहले ही कार्तिक कमेंट्री में अपना डेब्यू कर चुके थे।
उन्होंने 2021-22 के घरेलू सीजन में हिस्सा भी नहीं लिया और ऐसा लगा कि अब वाकई में उनका क्रिकेटिंग करियर खत्म हो चुका है, लेकिन IPL 2022 की वापसी से पहले कार्तिक ने फिर से बल्ला थाम लिया था।
फिनिशर
खुद को फिनिशर के रूप में साबित कर चुके हैं कार्तिक
जून में 37 साल के होने जा रहे कार्तिक ने बीते कुछ सालों से खुद को फिनिशर के रूप में साबित किया है। कार्तिक ने IPL में छठे नंबर 32 पारियों में लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से 608 रन बनाए हैं और 10 बार नाबाद रहे हैं।
सात नंबर पर खेली 11 में से छह पारियों में कार्तिक नाबाद रहे हैं। सातवें नंबर पर वह लगभग 190 की स्ट्राइक-रेट और 45 की औसत के साथ 223 रन बना चुके हैं।
IPL 2022
IPL के वर्तमान सीजन में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं कार्तिक
IPL के वर्तमान सीजन में कार्तिक अदभुत फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक खेली छह में से पांच पारियों में नाबाद रहे हैं। कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 197 की अदभुत औसत और 210 की स्ट्राइक-रेट के साथ सबसे अधिक 197 रन बनाए हैं।
इस सीजन वह 14 गेंदों में 32*, 23 गेंदों में 44*, 14 गेंदों में 34* और 34 गेंदों में 66* रनों की कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं।