दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन
दो हफ्तों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन हिस्सा नहीं ले पाएंगे। विलियमसन फिलहाल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं और पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण वह सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 17 फरवरी से शुरु होने वाली है। इस सीरीज के लिए फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम घोषित नहीं की गई है।
दिसंबर से ही बाहर हैं विलियमसन
विलियमसन ने इसी चोट के कारण भारत दौरे पर दूसरा टेस्ट नहीं खेला था। इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। विलियमसन के मार्च में मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है। उनकी चोट जिस तरह की है उसमें उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है और केवल 8-9 सप्ताह के रिहैब के बाद वह दोबारा क्रिकेट खेलना शुरु कर सकते हैं।
जनवरी 2008 के बाद पहली बार टेलर और विलियमसन के बिना टेस्ट खेलेगा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने हाल ही में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। विलियमसन चोट के कारण बाहर हैं और अब जनवरी 2008 के बाद यह पहला मौका होगा जब न्यूजीलैंड इन दोनों बल्लेबाजों के बिना कोई टेस्ट मैच खेलेगा। विलियमसन की गैरमौजूदगी में एक बार फिर से टॉम लाथम को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। लाथम बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में शानदार रहे हैं।
पीटरसन भी हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम से बाहर
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन भी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे पीटरसन कोरोना संक्रमित होने के कारण दौरे से बाहर हुए हैं। उनकी जगह जुबेर हमजा को टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इस सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में कोलपैक डील से वापस आने वाले साइमन हार्मर को भी चुना गया है।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैचों की सीरीज के लिए जल्द ही न्यूजीलैंड जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट 17-21 फरवरी के बीच क्राइस्टचर्च में और दूसरा मैच 25 फरवरी से 01 मार्च के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा।