वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड 23 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज के सभी पांचो मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले जाएंगे। एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरफ हारने के बाद इंग्लैंड की टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज में जीत से वापसी करना चाहेगी। इस बीच उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो इस सीरीज में बन सकते हैं।
वेस्टइंडीज ने जीते हैं ज्यादा मैच
दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 19 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 11 में जीत हासिल की हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने आठ मैच जीते हैं। विशेष रूप से इंग्लैंड ने दोनों टीमों के बीच पिछले चार टी-20 मैच में जीत हासिल की है, जिसमें ICC टी-20 विश्व कप 2021 में सुपर-12 मैच भी शामिल है। कैरेबियाई धरती पर दोनों टीमें आठ बार भिड़ चुकी हैं और प्रत्येक ने चार-चार मैच जीते हैं।
मोर्गन पूरे कर सकते हैं 2,500 रन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण होगी, जो एशेज में शामिल कुछ खिलाड़ियों के बिना सीरीज खेलेंगे। मोर्गन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 28.90 की औसत से 2,428 रन बनाए हैं। वह 2,500 रन बनाने वाले नौवें खिलाड़ी बनने से 72 रन दूर हैं। इसके अलावा वह रनों के मामले में शोएब मलिक (2,435) और मोहम्मद हफीज (2,514) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
जेसन रॉय बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 25.30 की औसत से 1,316 रन बनाए हैं। रॉय को 1,500 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 184 और रन चाहिए। वह यह मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं। रॉय टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में कुमार संगकारा (1,382), शाहिद अफरीदी (1,416) और शेन वॉटसन (1,462) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
पोलार्ड और पूरन हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 24.46 की औसत से 1,468 रन बनाए हैं। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,500 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं और ये मुकाम हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं। निकोलस पूरन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23.47 की औसत से 845 रन बनाए हैं। वह 1,000 रन बना सकते हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के सातवें खिलाड़ी बन सकते हैं।
उमर गुल को पीछे छोड़ सकते हैं जॉर्डन
इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन के नाम 26.75 की औसत से 79 विकेट हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 80 से अधिक विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन सकते हैं। वह ईश सोढ़ी (83), सईद अजमल (85) और उमर गुल (85) को पीछे छोड़ सकते हैं।