भारत बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 सीरीज में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी के लिए तैयार है। आगामी 06 फरवरी से वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत होगी और इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। वह इससे पहले चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे। इस वनडे और टी-20 सीरीज में रोहित कुछ अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
वनडे रनों के मामले में अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित
एक दशक से अधिक के करियर में रोहित ने 227 वनडे मैचों में 48.96 की उल्लेखनीय औसत और 88.90 की स्ट्राइक रेट से 9,205 रन बनाए हैं। रोहित वर्तमान में सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (12,285), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889), एमएस धोनी (10,773) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378) के बाद भारत के लिए सातवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ सकते हैं।
30वां शतक लगाना चाहेंगे रोहित
रोहित ने अब तक वनडे मैचों में 29 शतक जमाए हैं, जो तेंदुलकर (49), कोहली (43) और रिकी पोंटिंग (30) के बाद चौथे सबसे अधिक हैं। रोहित वनडे इतिहास में 30 या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं।
टी-20 सीरीज में ये रिकार्ड्स बना सकते हैं रोहित
रोहित के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने 33.30 की औसत से 3,197 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह रनों के मामले में अपने साथी खिलाड़ी कोहली (3,227) और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (3,299) को पीछे छोड़ सकते हैं। एक और मैच खेलकर रोहित, शोएब मलिक (124) के बाद दूसरे सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। फिलहाल रोहित मोहम्मद हफीज (119) के साथ बराबरी पर हैं।
टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर सकते हैं रोहित
रोहित टी-20 क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 364 टी-20 मैचों में 133.90 के स्ट्राइक रेट से 9,779 रन बनाए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 से अधिक रनों के साथ केवल सातवें बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं। सितंबर 2021 में कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10,000 टी-20 रनों का आंकड़ा पार किया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं रोहित
रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टी-20 में 141.41 की स्ट्राइक रेट से 519 रन बनाए हैं।