ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, राजपक्षे की हुई वापसी
इस समय श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए मेजबान श्रीलंका ने अपनी टीम घोषित की है। दासुन शनाका की अगुआई वाली 21 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे की वापसी हुई है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी दुनिथ वेलालेज को पहली बार वनडे दल में चुना गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
राजपक्षे ने सितंबर 2021 में खेला था पिछला वनडे
राजपक्षे ने अपना पिछला वनडे मैच सितंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद 03 जनवरी 2022 को उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। हालांकि, 10 दिन बाद 13 जनवरी को उन्होंने संन्यास से वापसी करने का निर्णय किया था। वह IPL 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) से खेले थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं।
पहली बार टीम में चुने गए दुनिथ वेलालेज का ऐसा रहा है करियर
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेलालेज ने अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 30.76 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने आठ लिस्ट-A मैचों में 21.25 की औसत और 4.81 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट चटकाए हैं। 19 वर्षीय दुनिथ ने तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 26.00 की औसत से तीन विकेट ही चटकाए हैं। उन्हें पहली बार श्रीलंका की सीनियर टीम से बुलावा आया है।
वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका, पथुम निसानका, दनुष्का गुणाथिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, धनंजया डीसिल्वा, दिनेश चांदीमल, भानुका राजपक्षे, निरोशन डिकवेला, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो, नुवान तुषारा, रमेश मेंडिस, महेश थीक्षाना, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरु मदुशंका, दुनिथ वेलालेज और प्रमोद मदुशन।
16 जून से शुरू होगी वनडे सीरीज
इस समय दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का आखिरी मैच 11 जून को खेला जाएगा। इसके बाद 14 जून से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं 16, 19, 21 और 24 जून को वनडे सीरीज के अन्य मुकाबले खेले जाएंगे। अंत में श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट की मेजबानी भी करेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 98 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 61 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ 33 वनडे ही जीत सकी है। इनके अलावा चार वनडे मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले चार वनडे में जीत हासिल की है। श्रीलंका ने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में अपनी पिछली जीत 2016 में दर्ज की थी।