वनडे डेब्यू पर शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं केएल राहुल, जानें उनके शानदार आंकड़े
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार (18 अप्रैल) को 30 साल के हो गए। फिलहाल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे हैं। राहुल की अगुवाई में पहला सीजन खेल रही LSG ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल ने IPL के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अच्छी छाप छोड़ी है। आइए एक नजर डालते हैं राहुल द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।
ऐसा रहा है राहुल का टेस्ट करियर
राहुल ने भारत के लिए 43 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.37 की औसत से 2,547 रन बनाए हैं। उन्होंने 199 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ सात शतक और 13 अर्धशतक दर्ज किए हैं। राहुल ने घर से बाहर 29 टेस्ट खेले हैं, जिसमें लगभग 32 की औसत से 1,662 रन बनाए हैं। विशेष रूप से, उनके सात टेस्ट शतकों में से छह विदेशों में आए हैं। घर पर उन्होंने 885 रन बनाए हैं।
2000 से अब तक SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर हैं राहुल
राहुल ने SENA देशों में अब तक ओपनिंग करते हुए चार टेस्ट शतक लगाए हैं। 2000 से लेकर अब तक वह इन देशों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर हैं। बीते 22 सालों में राहुल के अलावा वीरेन्द्र सहवाग ने सबसे अधिक तीन टेस्ट शतक ओपनर के रूप में लगाए हैं। इस अवधि में गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ और मुरली विजय ने भी SENA देशों में दो-दो टेस्ट शतक ओपनर के रूप में लगाए हैं।
संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल
राहुल ने टी-20 क्रिकेट में 1,000 रन 29 पारियों में ही पूरे कर लिए थे। वह भारत के लिए दूसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह विश्व में संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं। 39 पारियों में 1,500 रन पूरे करने वाले राहुल संयुक्त रूप से सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के अलावा विराट कोहली, बाबर आजम और आरोन फिंच ने भी 39 पारियों में 1,500 रन बनाए हैं।
वनडे डेब्यू पर शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं राहुल
अब तक 16 क्रिकेटर्स ने वनडे डेब्यू पर शतक लगाया है, लेकिन भारत के लिए ऐसा करने वाले राहुल इकलौते बल्लेबाज हैं। 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू वनडे मैच में राहुल ने 115 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे। राहुल ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया था। राहुल ने अब तक खेले 42 वनडे में 46.69 की औसत से 1,634 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।