श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, वार्नर और मार्श शामिल नहीं

फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया है। आरोन फिंच की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में बेन मैकडरमोट को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने बिग बैश लीग (BBL) के मौजूदा सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उनके अलावा ट्रेविस हेड भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। एक नजर डालते हैं टीम पर।
अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिचेल मार्श को इस टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है। बता दें हेजलवुड चोट के कारण हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में इकलौता टेस्ट खेल सके थे। इनके अलावा जस्टिन लैंगर और अन्य सहयोगी स्टाफ भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स कोच के तौर पर टीम के साथ मौजूद रहेंगे।
शीर्षक्रम के बल्लेबाज मैकडरमोट ने BBL 2021-22 में 13 मैचों में 48.08 की औसत और 153.87 की स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं। वह इस सीजन के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने हैं। इससे पहले मैकडरमोट ऑस्ट्रेलिया की ओर से 17 टी-20 मैचों में 35 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 164 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा 11 फरवरी को पहले टी-20 मैच के साथ शुरु होगा। सीरीज के अन्य चार मैच 13, 15, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। सिडनी और मेलबर्न में दो-दो और कैनबेरा में एक मैच खेला जाएगा।
चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "यह टीम इस साल के अंत में घर पर होने वाले ICC टी-20 विश्व कप के खिताब की रक्षा के लिए तैयारी शुरू कर देगी और इसमें कई खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनके पास इन पांच मैचों में एक अच्छे विपक्ष के खिलाफ प्रभावित करने का शुरुआती मौका है।" बता दें 16 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत होगी और 13 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा।
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जैम्पा।