
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ये बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 06 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। हाल ही में भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। स्थाई कप्तान रोहित शर्मा की वापसी पर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
इस सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें रहेंगी।
एक नजर डालते हैं कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर जिन्हें कोहली इस सीरीज के दौरान बना सकते हैं।
करियर
शानदार रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली का वनडे करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 257 वनडे मैचों में 58.78 की औसत से 12,285 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 183 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 43 शतक और 64 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने दो अर्धशतकों की बदौलत 116 रन बनाए थे। 65 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
5,000 रन
भारत में 5,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
कोहली ने भारत में खेले 98 वनडे मैचों में 60.16 की औसत के साथ 4,994 रन बनाए हैं। वह भारत में 5,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली से पहले यह कारनामा केवल सचिन तेंदुलकर ने किया है।
सचिन ने भारत में खेले 160 वनडे मैचों में 48.11 की औसत के साथ 6,976 रन बनाए हैं। वर्तमान क्रिकेटर्स में रोहित शर्मा (3,618) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
शतक
शतकों के मामले में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन (100) और रिकी पोंटिंग (71) के बाद तीसरे सर्वाधिक शतक (70) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। यदि वह इस सीरीज में एक शतक लगाते हैं तो पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।
इसके साथ ही वह भारत में संयुक्त रूप से सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। भारत में 19 वनडे शतक लगा चुके कोहली के पास सचिन (20) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक शतक लगाने वाला बल्लेबाज बनने का भी मौका है।
उपलब्धि
भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,500 वनडे रन पूरे कर सकते हैं कोहली
कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 वनडे में 72.09 की औसत के साथ 2,235 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने नौ शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
भारत में खेले गए 20 मैचों में कोहली ने 72.88 की औसत के साथ 1,239 रन बनाए हैं। वह भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1,500 रन भी पूरे कर सकते हैं।