इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड को 10 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लंदन में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन आयरलैंड को 10 विकेट से हरा दिया।
पहली पारी में 172 रनों पर ढेर होने वाली आयरलैंड क्रिकेट टीम दूसरी पारी में 362/9 रन ही बना पाई।
जीत के लिए मिले 11 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 4 गेंद में ही हासिल कर लिया। पहली पारी में इंग्लैंड ने 524/4 रन बनाए थे।
आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
आयरलैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में किया संघर्ष
पहली पारी में जल्दी सिमटने के बाद आयरलैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में कुछ संघर्ष किया।
दूसरे दिन आयरलैंड ने 97 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तीसरे दिन पांचवें विकेट के लिए लोर्कन टकर और हैरी टैक्टर ने 105 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी निभाई।
निचले क्रम में मार्क अडायर और एंडी मैकब्रायन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया। इंग्लिश गेंदबाज जोश टंग ने 5 विकेट लिए।
रिपोर्ट
पहले टेस्ट शतक से चूके मार्क अडायर
ऑलराउंडर अडायर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 12 रन से शतक जमाने से चूक गए। उन्होंने पारी में 115.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 88 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
अडायर ने 8वें विकेट के लिए एंडी मैकब्रायन के साथ मिलकर 165 गेंदों में 163 रनों की साझेदारी निभाते हुए कमाल की बल्लेबाजी की।
रिपोर्ट
मैकब्रायन ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
आयरलैंड की ओर से निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मैकब्रायन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
उन्होंने 74.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके जमाए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज मैकब्रायन ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी लेकिन अहम साझेदारी निभाते हुए टीम की मजबूत करने का प्रयास किया।
रिपोर्ट
टैक्टर ने जमाया टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक
आयरलैंड टीम की ओर से टैक्टर ने ही काफी देर तक एक छोर संभाले रखते हुए संघर्ष किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। हालांकि, वह टीम की हार टालने में नाकामयाब रहे।
टैक्टर ने 52.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
टैक्टर अपने 4 टेस्ट मैचों के करियर में ही 42.00 की औसत से 738 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
इंग्लैंड ने विशाल स्कोर बनाकर पक्ष में किया मुकाबला
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 524/4 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित करते हुए आधी जंग तो पहले ही जीत ली थी।
इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 352 रनों की विशाल बढ़त लेते हुए आयरलैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शानदार दोहरा शतक जमाया।
बेन डकेट ने शतकीय पारी खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (56) और पूर्व कप्तान जो रूट (56*) ने अर्धशतक जमाए।
रिपोर्ट
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने पोप
पोप ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाने के साथ ही एक खास उपलब्धि अपने नाम की।
वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने केवल 207 गेंदों में इस उपलब्धि को हासिल किया।
पोप ने अपनी पारी में 98.56 की इकॉनमी रेट से बल्लेबाजी करते हुए 208 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 205 रन बनाए। इस मैराथन पारी के दौरान उन्होंने 22 चौके और 3 छक्के जमाए।
रिपोर्ट
बेन डकेट ने शतक जमाकर मनवाया अपना लोहा
सलामी बल्लेबाज डकेट इस मुकाबले में थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 18 रन से अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाने से चूक गए।
डकेट इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। वह पिछली 11 पारियों में वह 2 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं।
इस मैच की बात करें तो उन्होंने 102.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 178 गेंद में 182 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 24 चौके और 1 छक्का जमाया।
रिपोर्ट
रूट ने सबसे कम समय में पूरे किए 11,000 टेस्ट रन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट के लिए भी यह मुकाबला खास बन गया।
इंग्लिश बल्लेबाज डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 11,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। रूट ने केवल 10 साल और 171 दिन में ही इस आंकड़े को छू लिया।
रूट के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही पूर्व बल्लेबाज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक का नाम है। उन्होंने 10 साल और 290 दिन में 11,000 रन बनाए।
रिपोर्ट
स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में 5 विकेट लेते हुए प्रभावी गेंदबाजी की थी।
उन्होंने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले 7 ओवर में ही 3 विकेट चटका लिए थे।
36 साल के ब्रॉड पिछले 25 सालों में टेस्ट मैच के पहले 7 ओवरों में दो बार 3 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बने थे।
दाएं हाथ के गेंदबाज ब्रॉड ने इससे पूर्व साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भी ऐसा किया था।