
WTC फाइनल को लेकर नाथन लियोन का बयान, कहा- ऑस्ट्रेलिया के लिए है ग्रैंड फिनाले
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच से पहले कंगारू टीम के स्पिनर नाथन लियोन का बयान आया है।
उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के लिए जितनी एशेज सीरीज महत्वपूर्ण है, उतना ही यह फाइनल मुकाबला भी है। हम एशेज खेलने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले हमें एक और बड़ा मुकाबला खेलना है। यह एक ग्रैंड फिनाले की तरह है।"
बयान
लियोन बोले- अच्छी चुनौती देखने को मिलेगी
उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि हर ऑस्ट्रेलियाई फैन एशेज का इंतजार कर रहा है, लेकिन उन्हें भी इस मैच को लेकर उत्साहित होना चाहिए।"
ऑस्ट्रेलिया टीम वार्म अप मैच के बिना ही एशेज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले WTC फाइनल उनका एकमात्र मैच होगा। सीरीज का आगाज 16 जून से होगा।
लियोन ने कहा, "भारत के पास कुछ अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। ऐसे में WTC फाइनल में अच्छी चुनौती देखने को मिलने वाली है।"