वनडे विश्व कप 2007 में हमारी टीम थी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ- वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की दो बड़ी ट्रॉफी जीत सकती है। 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद इस साल के अंत में भारत एकदिवसीय विश्वकप की मेजबानी करेगा। भारत ने साल 2011 में आखिरी बार वनडे विश्वकप जीता था। वहीं 2007 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वीरेंद्र सहवाग का मनाना है कि 2007 सीजन में भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थी।
कागजों पर इससे बेहतर टीम नहीं मिलेगी
एक इंटरव्यू में सहवाग ने कहा, "2007 में हमारी टीम उस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थी। कागज पर आपको इससे बेहतर टीम नहीं मिलेगी। 2003 में हम फाइनल हार गए, 2011 में हम जीत गए, लेकिन हमारे पास इतने बड़े नाम कभी नहीं थे।" बता दें कि 2007 में टीम का नेतृत्व राहुल द्रविड़ ने किया था। टीम में भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, एमएस धोनी और अनिल कुंबले शामिल हैं।