BCCI ने पाकिस्तान के साथ न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को किया खारिज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी द्वारा भारत के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज का विचार रखने के कुछ दिन बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में सेठी ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका में भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं।
2007 में खेला था टेस्ट
सेठी ने कहा था, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जा सकती है।" न्यूज एजेंसी ANI ने BCCI के हवाले से इस तरह की योजना का खंडन किया है। BCCI ने कहा, "आने वाले दिनों में इस तरह की सीरीज की कोई योजना नहीं है। हम पाकिस्तान से किसी तरह की द्विपक्षीय सीरीज के लिए तैयार नहीं हैं।" भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट दिसंबर 2007 में खेला गया था।