बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: तैजुल इस्लाम ने झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं।
उनकी घातक गेंदबाजी के सामने आयरिश टीम अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 214 रन ही बना सकी।
बता दें कि यह तैजुल का आयरलैंड के खिलाफ पहला ही टेस्ट मैच है।
आइए उनके टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा तैजुल का प्रदर्शन
बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल ने 28 ओवरों में 58 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर में 11वां ऐसा मौका है, जब उन्होंने पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हों।
उन्होंने आयरिश टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने कर्टिस कैम्फर, पीटर मूर, लोरकन टकर और मार्क अडायर के विकेट चटकाए।
उनके अलावा मेहदी हसन मिराज और एबादत हुसैन ने 2-2 विकेट लिए।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है तैजुल का टेस्ट करियर
तैजुल ने 2014 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था।
लगभग एक दशक लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक 71 पारियों में 32.61 के औसत से 171 विकेट ले लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ आया था।
वह बांग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
आंकड़े
घर पर खेलते हुए उम्दा रहे हैं तैजुल के आंकड़े
तैजुल का घरेलू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने बांग्लादेश में अब तक 28 टेस्ट की 51 पारियों में 28.54 के उम्दा औसत से 133 विकेट ले लिए हैं।
वह घर पर खेलते हुए 8 बार, पारी में कम से कम 5 विकेट ले चुके हैं।
विदेशी सरजमीं पर उन्होंने 13 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 46.86 की औसत के साथ 38 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा पहले दिन का खेल
ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में तैजुल की घातक गेंदबाजी के सामने आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं।
जवाब में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं।
मेजबान टीम फिलहाल 180 रन से पीछे चल हैं और क्रीज पर मोमिनुल हक (12*) नाबाद बने हुए हैं।