रेहान अहमद ने किया इंग्लैंड के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर रेहान अहमद ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रेहान को खेलने का मौका मिला है। वह तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं। रेहान सबसे कम उम्र में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर बने हैं। फिलहाल उनकी उम्र 18 साल और 211 दिन है। वह टी-20 में खेलने वाले इंग्लैंड के पहले किशोर बने हैं।
पिछले साल हुआ था रेहान का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
रेहान ने पिछले साल पाकिस्तान में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 7 विकेट झटके थे। अब तक उन्होंने 1 ही टेस्ट खेला है। बांग्लादेश के वर्तमान दौरे पर उन्होंने वनडे डेब्यू किया और इकलौता मैच खेलते हुए 1 विकेट चटकाए। अब तक 4 फर्स्ट-क्लास मैचों में वह 16 विकेट लेने के अलावा 206 रन भी बना चुके हैं। कुल मिलाकर 19 टी-20 मैचों में उन्होंने 21 विकेट चटकाए हैं।