अगली खबर

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: मेहदी हसन मिराज ने दूसरे टी-20 में की घातक गेंदबाजी, चटकाए 4 विकेट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 12, 2023
04:14 pm
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 4 विकेट चटकाए हैं। मेहदी ने 4 ओवर में केवल 12 रन खर्च करते हुए अपने विकेट हासिल किए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह मेहदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले 17 रन देकर 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। 20वां टी-20 मुकाबला खेल रहे मेहदी ने 12 विकेट हासिल किए हैं।
करियर
अब तक ऐसा रहा है मेहदी का करियर
मेहदी ने अब तक 37 टेस्ट और 70 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 1,142 रन बनाने के अलावा 146 विकेट भी हासिल किए हैं। 9 बार वह पारी में 5 या उससे अधिक और 2 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं।
वनडे में उन्होंने 775 रन बनाने के साथ 84 विकेट चटकाए हैं। वनडे और टेस्ट में उन्होंने 1-1 शतक भी लगाए हैं।