ढाका टेस्ट: आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की खराब शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन
ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं। जवाब में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम फिलहाल 180 रन से पीछे हैं और क्रीज पर मोमिनुल हक (12*) नाबाद बने हुए हैं। आइए आज के खेल पर नजर डालते हैं।
आयरलैंड ने जल्दी गंवाए 3 विकेट
आयरलैंड की ओर से जेम्स मैककोलम और मरे कमिंस बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे। मेहमान टीम टीम ने 27 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इस बीच मैककोलम 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कमिंस 5 रन ही बना सके। कप्तान एंड्र्यू बालबर्नी भी अच्छी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। आयरलैंड ने 48 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे।
टेक्टर ने लगाया अर्धशतक
अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैरी टेक्टर ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने क्रिज पर टिककर बल्लेबाजी की और 92 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन की जुझारू पारी खेली। उन्होंने कर्टिस कैम्फर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। कैम्फर ने 34 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा लोरकन टकर (37) और मार्क अडायर (32) ने उम्दा पारी खेली।
तैजुल इस्लाम ने झटके 5 विकेट
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने आयरिश टीम को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 28 ओवरों में 58 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर में 11वां मौका है, जब उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए हों। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 71 पारियों में 32.61 के औसत से 171 विकेट ले लिए हैं।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
पहले दिन के आखिरी सत्र में बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेशी टीम की खराब शुरुआत रही और मेजबान टीम को 2 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद अनुभवी तमीम इकबाल भी जल्दी आउट हो गए। उन्होंने 21 रन की छोटी सी पारी खेली। दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने 10 ओवर बल्लेबाजी की है। आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर और एंडी मैकब्राइन ने 1-1 विकेट लिया।