आयरलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम घोषित, जॉनी बेयरस्टो की हुई वापसी
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 जून से होने वाले इकलौते टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है। वह लम्बे समय से चोट से उबरने के बाद अब टेस्ट टीम में लौटे हैं।
दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स टीम में नहीं चुने गए हैं।
आइए इंग्लैंड की टीम पर एक नजर डालते हैं।
बेयरस्टो
अगस्त, 2022 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं बेयरस्टो
इंग्लैंड की ओर से 89 टेस्ट में 5,482 रन बना चुके बेयरस्टो ने अगस्त, 2022 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था।
सितंबर, 2022 की शुरुआत में वह गोल्फ खेलते समय अपना पैर फ्रैक्चर करा बैठे थे।
वह हाल ही में यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेले थे और अब 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए तैयार हैं।
फॉक्स को टीम से बाहर किए जाने के बाद बेयरस्टो अब विकेटकीपिंग करते हुए भी नजर आएंगे।
एंडरसन
एंडरसन भी टीम में चुने गए
दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वह पिछले हफ्ते लंकाशायर के लिए खेलते हुए हल्की सी चोट लगा बैठे थे।
एंडरसन के अलावा टीम में मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिंसन के रूप में अन्य तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
अगर एंडरसन चोट के कारण टेस्ट नहीं खेलने की स्थिति में होते हैं, तो पॉट्स अनुभवी ब्रॉड और रॉबिंसन के साथ नजर आ सकते हैं।
आर्चर
चोटिल जोफ्रा आर्चर एशेज से भी हुए बाहर
जोफ्रा आर्चर दाहिने हाथ में चोट के कारण एशेज टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इसके साथ-साथ वह इंग्लिश समर के दौरान होने वाली क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान चोट की समस्या से परेशान नजर आए थे और बीच लीग से ही बाहर हो गए थे।
पिछले कुछ समय से फिटनेस कारणों से जूझने वाले आर्चर ने 13 टेस्ट में 42 विकेट लिए हुए हैं।
टीम
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
आयरलैंड और इंग्लैंड की टीमें 1 जून से चार-दिवसीय टेस्ट में आपस में भिड़ेंगी। यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है।
इस टेस्ट से पहले आयरिश टीम एक अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी।
इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।