ढाका टेस्ट: आयरलैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा बांग्लादेश, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में मेजबान टीम हावी नजर आ रही है।
दूसरे दिन स्टंप के समय आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 27 रन बनाने में ही 4 विकेट गंवा दिए। खेल समाप्ति के समय हैरी टेक्टर 8 और पीटर मूर 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
आइए ढाका टेस्ट के दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
आयरलैंड की दूसरी पारी में खराब शुरुआत
आयरलैंड टीम की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने पहले ही ओवर में 1 रन पर सलामी बल्लेबाज जेम्स मैकुलम (0) का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद मैरी कमिंस (1), कप्तान एंड्यू बालबर्नी (3), कर्टिस कैंपर (1) भी जल्दी आउट हो गए। आयरलैंड अब भी बांग्लादेश के स्कोर से 128 रन पीछे है।
इससे पूर्व मेहमान टीम ने हैरी टेक्टर के 50 रन की बदौलत पहली पारी में 214 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 369 रन
बांग्लादेश ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 34 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहली पारी में टीम 80.3 ओवर खेलने के बाद 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने दूसरे दिन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 10वां शतक पूरा किया। वह 126 रन बनाकर आउट हुए।
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 87 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मेहंदी हसन मिराज ने 55 और लिटन दास ने 43 रन बनाए।
रिपोर्ट
रहीम ने जमाया टेस्ट करियर का 10वां शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेलते हुए बांग्लादेश टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
उन्होंने 75.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 166 गेंदों में 126 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का जमाया।
रहीम ने चौथे विकेट के लिए शाकिब के साथ 188 गेंद में 159 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने लिटन के साथ मिलकर 87 रन जोड़े।
रिपोर्ट
रहीम ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
दाएं हाथ के बल्लेबाज रहीम ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
वह टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तमीम इकबाल (10) की बराबरी हासिल कर ली।
बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक मौमिनुल हक (11) ने बनाए हैं। खास बात ये है कि इन तीनों के अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने 6 से अधिक शतक नहीं बनाए हैं।
जानकारी
बांग्लादेश के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं रहीम
रहीम बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 85 मैच की 156 पारी में 5,447 रन दर्ज हैं। उनके बाद इस सूची में तमीम (5,103), शाकिब (4,454), मौमिनुल (3,635), हबीबुल बशर (3,026) और महमूदुल्लाह (2,914) का नंबर है।
रिपोर्ट
आयरलैंड के गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
आयरलैंड के गेंदबाजों ने काफी देर तक संघर्ष करने के बाद अंत में लय हासिल की। इसी का परिणाम रहा कि बांग्लादेश के अंतिम 4 विकेट 38 के अंतराल में ही गिर गए।
एंडी मैकब्राइन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए। वह आयरलैंड की ओर से टेस्ट पारी में 6 विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज बन गए हैं।
मैकब्राइन के अलावा मार्क अडायर और बेंजामिन व्हाइट 2-2 विकेट लेने में कायमाब रहे।