LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत: एजबेस्टन ग्राउंड में एक भी टेस्ट नहीं जीत सका है भारत, जानें आंकड़े
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

इंग्लैंड बनाम भारत: एजबेस्टन ग्राउंड में एक भी टेस्ट नहीं जीत सका है भारत, जानें आंकड़े

Jun 22, 2022
07:00 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम 01 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ) खेलेगी। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पिछले साल खेले गए चार मैचों के बाद भारतीय टीम सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है और हर हाल में ये आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। इस बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

इतिहास

ऐसा है एजबेस्टन का इतिहास

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड के प्रसिद्ध मैदानों में से एक है। इस मैदान में 1902 में सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला गया था। भारत ने यहां अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 1967 में खेला था, जिसे मेजबान टीम ने 132 रनों से जीता था। एजबेस्टन में भारत ने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था। विराट कोहली की कप्तानी में उस मुकाबले में भारत को 31 रनों से शिकस्त मिली थी।

लेखा-जोखा

एजबेस्टन में भारत ने हारे हैं छह टेस्ट

एजबेस्टन के मैदान में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर कुल सात टेस्ट हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने एक में भी जीत हासिल नहीं की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने छह मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है। इस मैदान पर किसी पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय विराट कोहली (149) हैं।

Advertisement

बल्लेबाजी

इस मैदान पर रूट और कोहली ने बनाए हैं रन

इंग्लैंड की मौजूदा टीम से यहां जो रूट ने छह टेस्ट में लगभग 50 की औसत से 496 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं। भारत की वर्तमान टीम से विराट कोहली ने यहां एक टेस्ट में शानदार शतक (149) की मदद से 200 रन बनाए हैं। कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर (122) इस मैदान पर शतक लगाने वाले अन्य भारतीय हैं।

Advertisement

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एजबेस्टन में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज एलेस्टेयर कुक के नाम है। उन्होंने 2011 में भारत के खिलाफ 294 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था।

गेंदबाजी

मौजूदा टीम से गेंदबाजी में एंडरसन ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट

इंग्लैंड की मौजूदा टीम से जेम्स एंडरसन ने यहां 12 टेस्ट में 23.29 की औसत से 45 विकेट लिए हैं। वहीं उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड ने नौ टेस्ट में 22.20 की औसत से 40 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत की मौजूदा टीम से रविचंद्रन अश्विन ने एक टेस्ट में सात विकेट झटके हैं। 1986 में एक मैच में 10 विकेट चटकाने वाले चेतन शर्मा ने भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

Advertisement