नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, सैम कर्रन की हुई वापसी
इस महीने नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया गया है। चोट के कारण पिछले कुछ सीरीज मिस करने वाले सैम कर्रन की इंग्लिश टीम में वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को पहली बार 14 सदस्यीय टीम में चुना गया है। बता दें इंग्लैंड की टीम नीदरलैंड के खिलाफ 17, 19 और 22 जून को वनडे मैच खेलेगी। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इन नए खिलाड़ियों को भी मिला मौका
तेज गेंदबाज डेविड पायने को भी टीम में मौका मिला है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल हुई वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ उस सीरीज में अपना वनडे डेब्यू करने वाले ब्रायडन कार्स और फिल साल्ट को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कार्स और साल्ट अब तक तीन-तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।
ऐसा रहा है ल्यूक वुड का करियर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वुड ने अब तक लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ पांच विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 56 फर्स्ट क्लास मैच में 35.04 की औसत से 123 विकेट अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने कहा, "ल्यूक वुड टीम में चुने जाने के हकदार हैं। वह पिछले 12 महीनों से लंकाशायर के लिए लगातार अच्छा खेल रहे हैं और हम उनकी प्रगति पर नजरें बनाए हुए हैं।"
लगभग 10 महीने बाद इंग्लिश टीम में वापस लौटे कर्रन
सैम कर्रन लगभग 10 महीने बाद इंग्लिश टीम में वापस लौटे हैं। वह पीठ की चोट (बैक इंजरी) के कारण पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सके थे। इसके बाद IPL 2022 तक भी वह फिट नहीं हो पाए थे। वहीं हाल ही में समाप्त हुए IPL 2022 से लौटने वाले जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विली और लियाम लिविंगस्टोन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, डेविड पायने, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टोपली, डेविड विली और ल्यूक वुड।