Page Loader
ICC वनडे रैंकिंग में भारत से आगे निकला पाकिस्तान, हासिल किया चौथा स्थान
भारत से आगे निकला पाकिस्तान (तस्वीर: www.icc-cricket.com)

ICC वनडे रैंकिंग में भारत से आगे निकला पाकिस्तान, हासिल किया चौथा स्थान

लेखन Neeraj Pandey
Jun 13, 2022
07:05 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इस क्लीन स्वीप का फायदा उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में मिला है। ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस सीरीज से पहले 102 रेटिंग प्वाइंट के साथ पाकिस्तान पांचवें स्थान पर था।

ताजा रैंकिंग

भारत से आगे निकला पाकिस्तान

ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के पास 106 रेटिंग प्वाइंट हो गया है और वे भारत से आगे निकल गए हैं। भारत के पास 105 रेटिंग प्वाइंट ही है। न्यूजीलैंड 125 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। 124 रेटिंग प्वाइंट वाली इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 107 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान की टीम भी टॉप-10 में मौजूद है।

2022

इस साल छह में से पांच वनडे में जीता है भारत

इस साल पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक खेले छह में से पांच वनडे जीते हैं। इस साल मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल की थी। सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद उन्होंने यह जीत हासिल की थी। अब उन्होंने वेस्टइंडीज को भी तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

भारत

भारत ने इस साल गंवाए हैं छह में से तीन वनडे

भारत ने इस साल छह वनडे खेले हैं जिसमें से तीन में उन्हें हार और तीन में जीत मिली है। भारत ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज खेली थी और इसमें 3-0 से क्लीन स्वीप झेला था। इसके बाद फरवरी की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली थी और इसमें मेहमान टीम को क्लीन स्वीप किया था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

मौजूदा ICC विश्व कप सुपर लीग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। अब तक 1,083 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।