पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 132 पर सिमटी, एंडरसन ने की घातक गेंदबाजी
लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और मैच के पहले दिन पूरी टीम अपनी पहली पारी में 132 पर ही सिमट गई है। मेहमान न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन डी ग्रैंडहोम (42*) ने सर्वाधिक रन बनाए। दूसरी तरफ इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन और मैथ्यू पॉट्स ने चार-चार विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड की पहली पारी पर एक नजर डालते हैं।
लंच तक न्यूजीलैंड ने गंवाए छह विकेट
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही और दो के स्कोर तक टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे भी सस्ते में सिमट गए और कीवी टीम का स्कोर 12/4 हो गया। इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के बीच न्यूजीलैंड ने पहले सत्र की समाप्ति तक छह विकेट खोकर सिर्फ 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
एंडरसन और पॉट्स ने की घातक गेंदबाजी
अनुभवी जेम्स एंडरसन ने उम्दा गेंदबाजी की और चार विकेट (4/66) झटके। उन्होंने टॉम लाथम (1) और विल यंग (1) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। अपना डेब्यू कर रहे मैथ्यू पॉट्स ने भी प्रभावित किया और चार विकेट (4/13 झटके। विपक्षी कप्तान विलियसमन उनका पहला शिकार बने। इनके अलावा बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक-एक विकेट झटके। कीवी टीम दूसरे सत्र में ही सिर्फ 40 ओवर खेलकर सिमट गई।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट लेने का कारनामा एंडरसन ने सबसे ज्यादा 27वें बार किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा (26) को पीछे छोड़ दिया है।
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए लीच
इग्लैंड की ओर से जैक लीच फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। मैच के छठे ओवर में फील्डिंग के दौरान बॉउंड्री रोकने के प्रयास में लीच को सिर में चोट लग गई। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और कन्कशन की वजह से लीच अब इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। लीच की जगह इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में स्पिनर मैथ्यू पार्किंसन को जगह मिली है।