भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (14 जून) को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। मेहमान टीम ने पहले दो मैच लगातार जीतते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए मंगलवार को होने वाले मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
भारत कर सकता है कुछ बदलाव
भारत ने पहले दो मैच सेम प्लेइंग इलेवन के साथ खेले हैं। दोनों मैचों में टीम की गेंदबाजी कुछ कमजोर नजर आई है। तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। अर्शदीप सिंह को आवेश खान की जगह मौका मिल सकता है। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ की जगह वेंकटेश अय्यर से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। संभावित एकादश: किशन, वेंकटेश, श्रेयस, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक, कार्तिक, अक्षर, हर्षल, भुवनेश्वर, चहल और अर्शदीप।
दक्षिण अफ्रीका नहीं करना चाहेगी अधिक बदलाव
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में दो बदलाव किए थे और ये दोनों उन्हें मजबूरी में करने पड़े थे। यदि क्विंटन डिकॉक की चोट सही हो गई होगी तो उनकी वापसी हो सकती है। डिकॉक को लाने के लिए रीजा हेंड्रिक्स को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। संभावित एकादश: बवुमा (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), वान डर डूसेन, मिलर, क्लासेन, प्रिटोरियस, पार्नेल, महाराज, शाम्सी, रबाडा और नोर्खिया।
घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब रहा है भारत का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम ने अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक खराब प्रदर्शन किया है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमें छह टी-20 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें पांच में प्रोटियाज टीम ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ भारत अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ एक ही जीत हासिल कर सका है। दिलचस्प ये है कि दक्षिण अफ्रीका ने ये पांचों मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक, दिनेश कार्तिक और हेनरिक क्लासेन (कप्तान)। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, डेविल मिलर, रासी वान डेर डुसेन और ईशान किशन। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), हर्षल पटेल और कगीसो रबाडा। यह मुकाबला मंगलवार (14 जून) को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।