Page Loader
पहला टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड की पारी भी लड़खड़ाई, गंवाए अपने सात विकेट
पहले दिन इंग्लैंड ने गंवाए अपने सात विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

पहला टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड की पारी भी लड़खड़ाई, गंवाए अपने सात विकेट

Jun 02, 2022
11:24 pm

क्या है खबर?

लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को 132 पर समेटने के बाद इंग्लैंड की पारी भी लड़खड़ा गई है। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लिश टीम ने सात विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर फिलहाल 16 रनों से टीम पीछे है। स्टम्प्स तक क्रीज पर बेन फॉक्स (6) और स्टुअर्ट ब्रॉड (4) सुरक्षित हैं। पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

न्यूजीलैंड की पारी

सिर्फ 40 ओवर में ही सिमटी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही और दो के स्कोर तक टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे भी सस्ते में सिमट गए। लंच तक कीवी टीम ने छह विकेट खोकर सिर्फ 39 रन बनाए। संकट की स्थिति में कॉलिन डी ग्रैंडहोम (42*) ने संघर्ष दिखाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वहीं टिम साउथी ने भी 26 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी

एंडरसन और पॉट्स ने की घातक गेंदबाजी

अनुभवी जेम्स एंडरसन ने उम्दा गेंदबाजी की और चार विकेट (4/66) झटके। उन्होंने टॉम लाथम (1) और विल यंग (1) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। अपना डेब्यू कर रहे मैथ्यू पॉट्स ने भी प्रभावित किया और चार विकेट (4/13 झटके। विपक्षी कप्तान विलियसमन उनका पहला शिकार बने। इनके अलावा बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक-एक विकेट झटके। कीवी टीम दूसरे सत्र में ही सिमट गई।

जानकारी

एंडरसन ने बनाया ये रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट लेने का कारनामा एंडरसन ने सबसे ज्यादा 27वें बार किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा (26) को पीछे छोड़ दिया है।

बल्लेबाजी

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंग्लिश टीम

जवाब में एलेक्स ली और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत दिलाई। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्रॉली अर्धशतक बनाने से चूक गए और 43 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लिश टीम के मध्यक्रम ने निराश किया। इस बीच ओली पॉप, जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जो रूट भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए।

गेंदबाजी

ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

कीवी टीम से ट्रेंट बोल्ट ने 15 रन देकर बेयरस्टो और पॉट्स के विकेट लिए। ऑलराउंडर काइल जैमीसन ने अपने सात ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने पॉप और क्रॉली के विकेट चटकाए। अनुभवी गेंदबाज साउथी ने 40 रन देकर दो विकेट ले लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी में अच्छी पारी खेलने वाले ग्रैंडहोम ने एक विकेट अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने अपने चार गेंदबाजों का ही इस्तेमाल किया।