भारत के दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बने अश्विन, जानिए उनके रिकार्ड्स
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विकेटों के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है और वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह विश्व के नौवें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के टेस्ट करियर और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा अश्विन का मोहाली टेस्ट में प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ अश्विन ने बल्लेबाजी में अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक (61) लगाया। उन्होंने रविंद्र जडेजा (175*) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 130 रन जोड़कर भारतीय पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी तरफ गेंदबाजी में अश्विन ने कुल छह विकेट लिए। उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं दूसरी पारी में 47 रन देकर चार विकेट चटकाए।
भारत से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन ने मोहाली टेस्ट में श्रीलंका की दूसरी पारी में चरित असलंका के विकेट के साथ बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस विकेट के साथ ही उन्होंने कपिल देव (434) को पीछे छोड़ा और वह अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। मोहाली टेस्ट के दौरान ही अश्विन ने विकेटों के मामले में रिचर्ड हेडली (431) और रंगना हेराथ (433) को पीछे छोड़ा था।
अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने अब तक 85 टेस्ट में 24.26 की औसत से 436 विकेट ले लिए हैं। वह फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में विश्व के नौवें सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने घर में अब तक 50 टेस्ट में 21.30 की औसत से 306 टेस्ट विकेट लिए हैं। घर से दूर उनके नाम 31.88 की औसत से 126 विकेट और न्यूट्रल वेन्यू पर चार विकेट हैं। बल्ले से उन्होंने 27.14 की औसत से 2905 रन बनाए हैं।
अश्विन ने घरेलू टेस्ट में नंबर आठ पर पूरे किए 1,000 रन
अश्विन ने घरेलू टेस्ट में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए अपने 1,000 रन भी पूरे किए। वह अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और सैयद किरमानी के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय बने हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन की बड़ी उपलब्धियां
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 और 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह संयुक्त रूप से सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। अश्विन ने 45 मैचों में अपने 250 और 54 मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे। इसके अलावा वह 77 मैचों में 400 टेस्ट विकेट भी पूरे कर चुके हैं। उनसे तेज 400 विकेट केवल मुथैय्या मुरलीधरन (72 मैच) ने ही लिए हैं।