इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 02 जून से होनी है। सीरीज का पहला टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। वहीं अगले दो टेस्ट क्रमशः ट्रेंट ब्रिज और हेडिंग्ले में खेले जाएंगे। बेन स्टोक्स के कप्तान बनाए जाने के बाद यह पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में मेजबान टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो आगामी सीरीज में बन सकते हैं।
इंग्लैंड ने बनाई हुई है मजबूत बढ़त
जहां तक आपसी भिड़ंत का सवाल है, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर भारी बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमें 107 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 48 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने 12 जीते हैं जबकि 47 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि कीवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली तीन द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीती हैं। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी।
10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन जाएंगे रूट
वर्तमान समय में टेस्ट खेल रहे क्रिकेटर्स में रूट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 117 टेस्ट में 49.19 की औसत के साथ 9,889 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें इंग्लैंड से सिर्फ एलिस्टर कुक (12,472) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा रूट ये कीर्तिमान छूने वाले विश्व के 14वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं एंडरसन
साल 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलने वाले एंडरसन ने कीवी टीम के खिलाफ 28.82 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इस सूची में स्टुअर्ट ब्रॉड (72) और इयान बॉथम (64) से पीछे हैं। आगामी सीरीज में एंडरसन दिग्गज बॉथम को पीछे छोड़ सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एंडरसन ने अब तक 169 टेस्ट में 26.58 की औसत से 640 विकेट लिए हैं। वह 650 या उससे अधिक टेस्ट विकेट के साथ पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे खिलाड़ी बनने के नजदीक हैं।
ब्रॉड हासिल कर सकते हैं ये कीर्तिमान
एंडरसन के साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले चार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 152 टेस्ट में 27.80 की औसत से 537 विकेट लिए हैं। आगामी सीरीज में, ब्रॉड का लक्ष्य ग्लेन मैक्ग्रा (563) को पीछे छोड़ने का होगा। ऐसा करके ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। हालांकि, मैक्ग्रा को पीछे छोड़ने के लिए ब्रॉड को उम्दा गेंदबाजी करनी होगी।
350 विकेट लेने वाले तीसरी कीवी गेंदबाज बन सकते हैं साउथी
तेज गेंदबाज टिम साउथी टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट का आंकड़ा पार कर सकते हैं। एक दशक से अधिक के करियर में साउथी ने 85 टेस्ट में 28.19 की औसत से 338 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 14 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वह न्यूजीलैंड से तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज हैं। वह इस सूची में सिर्फ रिचर्ड हेडली (431) और डेनियल विटोरी (362) से पीछे हैं।