इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, पॉट्स करेंगे डेब्यू
न्यूजीलैंड के खिलाफ 02 जून से शुरु होने वाले पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। नए कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में मैथ्यू पॉट्स अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। डरहम के तेज गेंदबाज पॉट्स ने इस काउंटी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाई थी। वहीं जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएगी।
काउंटी चैंपियनशिप 2022 में पॉट्स ने झटके हैं 35 विकेट
23 वर्षीय पॉट्स ने काउंटी चैंपियनशिप 2022 में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था और छह मैचों में 18.57 की औसत से सबसे ज्यादा 35 विकेट झटके थे। इस बीच वह चार बार, फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पॉट्स ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.90 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच 40 रन देकर सात विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
बेंच पर रहेंगे ओवरटन और ब्रूक
पॉट्स को टीम में मौका दिए जाने के चलते क्रेग ओवरटन अपनी जगह नहीं बना सके हैं। वह वेस्टइंडीज दौरे में खेले गए टेस्ट में पिछला टेस्ट खेले थे। वहीं अनकैप्ड हैरी ब्रूक भी इंग्लैंड की बेंच पर नजर आएंगे। यॉर्कशायर के बल्लेबाज ब्रूक ने भी काउंटी चैंपियनशिप 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करके इंग्लिश टेस्ट दल में अपनी जगह बनाई थी। सलामी बल्लेबाज एलेक्स ली को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स ली, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच और मैथ्यू पॉट्स।
2013 से टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है इंग्लैंड
जहां तक आपसी भिड़ंत का सवाल है, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर भारी बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमें 107 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 48 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने 12 जीते हैं जबकि 47 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि कीवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली तीन द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीती हैं। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी।