इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में अपने 10,000 रन पूरे कर सकते हैं रूट, जानिए आंकड़े

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 02 जून से हो जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज में इंग्लिश टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में चुनौती पेश करेगी और लम्बे समय के बाद जो रूट बिना कप्तानी के खेलते हुए नजर आएंगे। अपने 10,000 टेस्ट रन के करीब रूट इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें रूट हासिल कर सकते हैं।
वर्तमान समय में टेस्ट खेल रहे क्रिकेटर्स में रूट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 117 टेस्ट में 49.19 की औसत के साथ 9,889 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें इंग्लैंड से सिर्फ एलिस्टर कुक (12,472) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा रूट ये कीर्तिमान छूने वाले विश्व के 14वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 टेस्ट में 41.33 की औसत से 992 रन बनाए हैं। वह कीवी टीम के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले सिर्फ आठवें इंग्लिश बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ऐसा सातवां देश बन जायेगा, जिसके खिलाफ उन्होंने 1.000 से अधिक रन बनाए हैं। बता दें रूट ने सबसे ज्यादा टेस्ट रन भारत (2,353) के विरुद्ध बनाए हैं।
रूट ने बतौर कप्तान 64 टेस्ट में 46.44 की औसत से 5,295 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ बिना कप्तानी के उन्होंने 53 टेस्ट में लगभग 53 की औसत से 4,594 रन बना लिए हैं। वह कप्तानी के बिना खेलते हुए अपने 5,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए रूट ने 5,884 रन बना लिए हैं और वह 6,000 रन पूरे कर सकते हैं।
रूट ने 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है और सबसे अधिक टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। इंग्लिश कप्तान के रूप में रूट ने सबसे अधिक 27 जीत और सबसे अधिक 26 हार झेली हैं।