
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में बनाए ये दिलचस्प रिकार्ड्स
क्या है खबर?
बीते रविवार को मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की। इस बड़ी जीत के नायक रहे रविंद्र जडेजा, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से उपयोगिता साबित की।
जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए बड़ा शतक लगाया और अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने कुल नौ विकेट झटके।
जडेजा द्वारा मोहाली टेस्ट में बनाए रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
सातवें नंबर पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय बने जडेजा
रविंद्र जडेजा ने 228 गेंदों में नाबाद 175 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए। वह सातवें नंबर पर भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अब तक यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ कानपुर में सातवें नंबर पर 163 रन बनाए थे। अब तक केवल तीन भारतीय ही सातवें नंबर पर 150 का आंकड़ा छू सके हैं।
उपलब्धि
5,000 रन के साथ 400 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बने जडेजा
अपनी इस शानदार पारी के दौरान जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 468 विकेट भी ले चुके हैं। वह 5,000 या उससे अधिक रन बनाने और 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बने हैं।
जडेजा से पहले कपिल देव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9,031 रन बनाने के अलावा 687 विकेट भी चटकाए हैं।
उपलब्धि
इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बने जडेजा
जडेजा एक टेस्ट में 150 के अधिक के स्कोर के साथ पांच विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा करने वाले वह सिर्फ तीसरे भारतीय हैं।
इस सूची में अन्य खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
वीनू मांकड़ (184, 5/196 बनाम इंग्लैंड, 1952)
डेनिस एटकिंसन (219, 5/56 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1955)
पोली उमरीगर (172*, 5/107 बनाम वेस्टइंडीज, 1962)
गैरी सोबर्स (174, 5/41 बनाम इंग्लैंड, 1966)
मुश्ताक मोहम्मद (201, 5/49 बनाम न्यूजीलैंड, 1973)
जानकारी
इस विशेष क्लब में शामिल हुए जडेजा
जडेजा 200 से अधिक विकेट और बल्ले से 175 या उससे अधिक के स्कोर के साथ टेस्ट इतिहास में सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। गैरी सोबर्स, वसीम अकरम, जैक्स कैलिस, शाकिब अल हसन, इयान बॉथम और जेसन गिलेस्पी अन्य हैं।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है जडेजा का टेस्ट करियर
जडेजा ने खेल के सभी प्रारूपों में भारत के लिए मुख्य ऑलराउंडर के रूप में काम किया है।
एक दशक से अधिक के करियर में उन्होंने 58 टेस्ट में 24.28 की औसत से 241 विकेट लिए हैं।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी छाप छोड़ने वाले जडेजा ने अब तक 36.46 की औसत से 2,370 रन बना लिए हैं।
उन्होंने मोहाली में अपना दूसरा टेस्ट शतक (सर्वोच्च स्कोर: 175*) दर्ज किया है।
आंकड़े
मोहाली में जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है।
अब तक उन्होंने इस मैदान में चार टेस्ट मैचों में 14.66 की अविश्वसनीय औसत से 27 विकेट लिए हैं। इस बीच दो फाइव विकेट भी अपने नाम किए हैं।
दूसरी तरफ बल्ले से जडेजा ने 81.75 की उम्दा औसत से 327 रन बनाए हैं। उन्हें मोहाली में आखिरी तीन टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है।