दूसरे टी-20 में भारत को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने ली 2-0 की बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (40) की बदौलत 148/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (81) की बदौलत मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया था। अय्यर (40), ईशान किशन (34) और दिनेश कार्तिक (30*) की बदौलत भारत ने 148 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 29 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, क्लासेन (81) और टेंबा बवुमा (35) ने 64 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई।
भारत के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी बने क्लासेन
क्लासेन छठे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और उनकी टीम का स्कोर 29/3 था। शुरुआत में थोड़ी परेशानी होने के बाद उन्होंने स्पिनर्स को टार्गेट पर लिया और बड़े शॉट खेलने शुरु किए। क्लासेन ने 46 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली जिसनें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। यह भारत के खिलाफ किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी हो गई है।
तीनों फॉर्मेट में कम से कम 50 विकेट लेने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने रबाडा
मैच के पहले ओवर में विकेट लेने के साथ ही कगीसो रबाडा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। रबाडा ने 42 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। वह इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में कम से कम 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। डेल स्टेन और इमरान ताहिर ने उनसे पहले तीनों फॉर्मेट में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है।
टी-20 के पहले ओवर में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को झटका देते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। यह टी-20 मैच के पहले ओवर में उनका 31वां विकेट था। मोहम्मद आमिर (30) को पछाड़ते हुए वह पहले ओवर में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर में केवल 13 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए। यह उनका दूसरा बेस्ट प्रदर्शन हो गया है।
युवराज से आगे निकले अय्यर
भारतीय टीम को शुरुआत झटके लगने के बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने का काम किया। अय्यर ने 35 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। भारत के लिए पहली 34 टी-20 पारियों में अय्यर 885 रन बना चुके हैं। पहली 34 पारियों में वह भारत के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने युवराज सिंह (879) को पीछे छोड़ा है।