इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में न्यूजीलैंड ने किया बदलाव, ये खिलाड़ी हुए बाहर
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। उन्होंने 20 लोगों के दल से 15 लोगों का चुनाव इस सीरीज के लिए किया है। पहले टेस्ट के लिए माइकल ब्रेसवेल को 16वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल खेलकर आने वाले ट्रेंट बोल्ट पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज
दौरे से पहले ही चोटिल होने वाले हेनरी निकोलस अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और उनके कवर के तौर पर ही ब्रेसवेल को टीम में रखा गया है। 20 लोगों की प्रारंभिक टीम में से जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर और रचिन रविंद्र को रिलीज कर दिया गया है। हामिश रदरफोर्ड को पिछले हफ्ते ही टीम से रिलीज कर दिया गया था क्योंकि उन्हें टी-20 विटैलिटी ब्लास्ट में लिसेस्टरशायर फॉक्सेज के लिए खेलना था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2013 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले हामिश रदरफोर्ड की सात साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। हालांकि, उन्हें सीरीज में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलेगा।
कीवी टीम के साथ जुड़े चुके हैं विलियमसन
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण जल्दी IPL छोड़कर लौटने वाले केन विलियमसन ने टीम ज्वाइन कर ली है। विलियमसन ने हाल ही में काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था। उन्होंने पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी नहीं की थी। दूसरी पारी में विलियमसन ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन नौ गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
अब ऐसी है कीवी टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कैमरुन फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउथी, नील वैगनर और विल यंग।
पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड भी घोषित कर चुकी है टीम
शुरुआती दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी हुई है। ये दोनों गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), एलेक्स ली, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, बेन फॉक्स, क्रेग ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच और मैथ्यू पॉट्स।